Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर के मौसम में उतार-चढ़ाव का क्रम जारी है. आईएमडी ने अगले तीन दिनों के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने बारिश और कोहरे का येलो अलर्ट भी जारी किया है. मौसम वैज्ञानिकों ने दिल्ली के लोगों से कहा है कि शीतलहर की संभावना को देखते हुए ठंड से सतर्कता बरतने की जरूरत है.
मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार (25 दिसंबर) को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है. जबकि अधिकतम तापामन 22 डिग्री रहने की संभावना है. 30 दिसंबर तक तापमान में कमी के आसार कम हैं.
दिल्ली में 26, 27 और 28 दिसंबर को बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की संभावना है.
इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी. हालांकि 30 दिसंबर तक लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 8 से 12 डिग्री के बीच रहने की संभावना है.
तापमान औसत से 2.4 डिग्री ज्यादा
दिल्ली के कुछ हिस्सों में मंगलवार शाम को बारिश हुई और दिन का तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक रहा. मध्य, दक्षिण और पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में शाम को बारिश हुई. अधिकतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के सामान्य तापमान से अधिक है. न्यूनतम तापमान 9.9 दर्ज किया गया जो सामान्य से 2.4 डिग्री ज्यादा है.
37 निगरानी स्टेशनों में से दो (मुंडका और नेहरू नगर) ने वायु गुणवत्ता को ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया, जबकि 32 ने ‘बहुत खराब’ श्रेणी में और शेष ने ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया.
एक्यूआई आज भी बहुत खराब
दिल्ली में बुधवार की सुबह प्रदूषण का स्तर बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया. सबसे ज्यादा एक्यूआई रोहिणी में 359 और सैनिक फार्म में 355 दर्ज किया गया. दिल्ली के अधिकांश इलाकों में एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में है. हालांकि, मंगलवार की तुलना में आज प्रदूषण में आंशिक रूप से कमी आई है.
शहर की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार हुआ है. दिल्ली में शाम सात बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 358 दर्ज किया गया, जो सुबह 398 था. फिर भी यह ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है.
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है. आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में दिन के दौरान आर्द्रता का स्तर 100 से 73 प्रतिशत के बीच दर्ज किया गया.
अरविंद केजरीवाल की तुलना भगवान श्रीकृष्ण से करने पर गरमायी सियासत, कांग्रेस ने की माफी की मांग