Delhi Weather Today:  देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को झमाझम बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. दूसरी तरफ बेमौसम बारिश से किसानों का नुकसान हुआ है. भारत मौसम विभाग (IMD Forecast) के मुताबिक आगामी कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.  इस दौरान तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकता है. इसके बावजूद लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. ऐसा इसलिए कि 31 मार्च के बाद आईएमडी ने फिर से बारिश (Delhi rain) की संभावना जताई है. यानी दिल्ली वालों को अप्रैल के पहले सप्ताह तक गर्मी को लेकर ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. 


 मौसम विभाग के मुताबिक रविवार सुबह के समय नई दिल्ली (Delhi Temperature) का 17.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. पालम में 19.4 डिग्री,  जाफरपुर में 18.5 डिग्री, अलीपुर में 16.6 डिग्री,  अशोक विहार में 17.6 डिग्री, द्वारका में 20.8 डिग्री, नरेला में 20.4 डिग्री,  ओखला फेस टू में 17.1 डिग्री, सोनिया विहार में 15.2 डिग्री और विवेक विहार में 13.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. 
 
31 मार्च के बाद झमाझम बारिश का पूर्वानुमान


इस बीच मौसम (IMD) का पूर्वानुमान जारी करने वाली निजी एजेंसी स्काइ्रमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में अब बारिश का दौर थम जाएगा. दिल्ली में अब लगातार शुष्क मौसम की स्थितियां बनने की संभावना है. हालांकि, यह स्थिति ज्यादा दिनों तक कायम रहने की उम्मीद कम है. एक और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण 31 मार्च से दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर से बारिश की गतिविधियां शुरू हो सकती है. बता दें कि शनिवार को दिन तापमान 16 से 31 डिग्री के बीच रहा. रविवार को भी दिन का न्यूनतम तापमान 15 और अधिकतम तापमान से 30 डिग्री सेल्सियस का पूर्वानुमान है. आईएमडी ने कहा कि चक्रवात के सर्कुलेशन और टर्फ के बनने की वहज से आने वाले कुछ दिनों तक मौसम अनुकूल रहेगा. 


यह भी पढ़ेंः Delhi News: दिल्ली मेट्रो ने रचा इतिहास, देश की सबसे तेज चलने वाली परिवहन सेवा का बनाया रिकॉर्ड