Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मौसम में तेजी से बदलाव जारी है. पिछले कुछ दिनों से देश की राजधानी में लोग जानलेवा वायु प्रदूषण (Delhi Air pollution) को झेलने के लिए मजबूर हैं. इस बीच हवा की गति कम होने और तापमान गिरने से धुंध भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अब भारत मौसम विभाग (IMD forecast) ने संभावना जताई है कि दिल्ली में सोमवार को हल्की बूंदाबादी (Delhi Rain) हो सकती है. इस बात को ध्यान में रखते हुए लोगों चाहिए कि वो घर से बाहर छतरी या रेनकोट लेकर निकलें.
भारत मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार को न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी और अधिकतम तापमान में अचानक 4 डिग्री गिरावट की संभावना है. 27 नवंबर को आसमान में बादल छाए रहेंगे. सोमवार को हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी हो सकती है. दो दिसंबर तक धुंध के हालात बने रहने के आसार हैं. अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में दो डिग्री और न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट का पुनर्वानुमान है. साफ है कि आगामी कुछ दिनों के दौरान दिल्ली वालों पर ठंड का असर भी चरम पर होगा.
28 नवंबर को कोहरे के आसार
आईएमडी के मुताबिक सोमवार को दिल्ली में बारिश होने पर मंगलवार को राजधानी में कोहरा छा सकता है, जो दिसंबर के पहले सप्ताह तक बना रह सकता है. बता दें कि दिल्ली में गंभीर प्रदूषण की वजह से ग्रैप-3 लागू है. इसके पहले वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए नवंबर के मध्य में स्कूलों और कॉलेजों में समय से पहले विंटर वैकेशन की घोषणा दिल्ली सरकार ने कर दी थी.
प्रदूषण का खतरा बरकरार
दिल्ली में सोमवार को भी वायु प्रदूषण से लोगों को राहत नहीं मिली. वेबसाइट https://www.aqi.in/in/ के मुताबिक दिल्ली के अधिकांश इलाकों में सोमवार को भी एक्यूआई क्रिटिकल श्रेणी में है. यानी लोगों को अभी सतर्क रहने की जरूरत है. सुबह सात बजे मुंडका में सबसे ज्यादा एक्यूआई 668 दर्ज किया गया. जबकि अशोक विहार फेज वन और जहांगीरपुरी इलाके में एक्यूआई 501 दर्ज किया है, जो खतरनाक श्रेणी में आता है. रविवार को डीआईटी रोहिणी में एक्यूआई अधिकतम 1079 दर्ज किया गया था.