Delhi Weather Update: Delhi में बारिश के बाद भी प्रदूषण से नहीं मिली राहत, छा सकता है कोहरा, जानें 3 दिसंबर तक कैसा रहेगा मौसम
Delhi Air Pollution: भारत मौसम विभाग पूर्वानुमान के मुताबिक 29 और 30 नवंबर को अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 से 12 डिग्री तक रह सकता है.
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में सोमवार देर शाम से लेकर रात के झमाझम बारिश (Delhi Rain) हुई. इसके बाद भी दिल्ली वालों को वायु प्रदूषण (Air pollution) से राहत नहीं मिली. अधिकतम तापमान में आंशिक गिरावट आई है, लेकिन न्यूनतम तापमान कम होने के बजाय और ज्यादा बढ़ गया है. अगले कुछ दिनों तक हवा की गति कम होने की वजह से प्रदूषण से राहत मिलने के आसार कम हैं. बुधवार को दिल्ली में कोहरा (Fog) छाने का पूर्वानुमान है.
भारत मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली में आंशिक बादल छाए रहेंगे. सुबह के समय मध्यम कोहरा रह सकता है. दिन में मौसम साफ रहने की संभावना है. 28 नवंबर को दिल्ली में अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तक रहेगा. 29 और 30 नवंबर को अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 से 12 डिग्री तक रह सकता है. बुधवार सुबह मध्यम स्तर का कोहरा छा सकता है. अधिक नमी की वजह से विजिबिलिटी कमजोर रहेगी. मौसम विज्ञानियों की सलाह है कि अगले कुछ दिनों तक लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक 1 से 3 दिसंबर के बीच अधिकतम तापमान 24 से 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 से 12 डिग्री तक रह सकता है.
पालम इलाके में सबसे ज्यादा बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को उत्तर पूर्व दिशा से सिर्फ चार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. शाम और रात के समय इनकी रफ्तार और कम हो जाएगी. इसका सीधा असर यह होगा कि अब दिल्ली में धुंध के साथ कोहरा भी छा सकता है. बता दें कि सोमवार शाम से लेकर देर रात तक दिल्ली के अधिकांश इलाकों में झमाझम बारिश हुई. शाम साढ़े पांच बजे तक पालम में 1.8 एमएम, लोदी रोड में बूंदाबांदी और आया नगर में 0.6 एमएम बारिश दर्ज की गई.
प्रदूषण से राहत की उम्मीद कम
सोमवार को बारिश के बाद दिल्ली में वायु प्रदूषण की बात करें तो उससे लोगों सिर्फ आंशिक राहत मिल है. वेबसाइट https://www.aqi.in/in मंगलवार को भी दिल्ली के अधिकांश इलाकों में एक्यूआई का स्तर बहुत खराब है या गंभीर श्रेणी में है. हवा की गति कम होने की वजह से प्रदूषण से राहत कम मिलने का पूर्वानुमान है.
Delhi Weather News: राजधानी दिल्ली में खराब मौसम का असर, 16 फ्लाइट्स किए गए डायवर्ट