Delhi News: दिल्ली में औसत वायु गुणवत्ता (Delhi air Pollution) शनिवार को 304 एक्यूआई (AQI) के साथ "बहुत खराब" श्रेणी में दर्ज हुआ. 22 अक्टूबर 2023 को राजधानी में एक्यूआई 313 के साथ 'बहुत खराब' हो गई थी. जबकि 21 अक्टूबर को 261 थी. अगले दो दिन तक दिल्ली में प्रदूषण (Delhi Pollution) के बहुत खराब हालात बने रहेंगे. अधिकारियों के मुताबिक शांत हवा की स्थिति, कम तापमान और कम मिश्रण परत की ऊंचाई के कारण प्रदूषक जमा हो गए हैं. 


इसका सीधा असर यह हुआ कि दिल्ली में शनिवार को इस मौसम की सबसे ठंडी रात (Delhi Coldest night) दर्ज की गई. मानक वेधशाला सफदरजंग जो शहर का बेस स्टेशन है, जहां न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे यानी 14.3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. इस सीजन में यह पहली बार है, जब सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. 


जहांगीरपुरी में सबसे ज्यादा AQI


रविवार को दिल्ली में सबसे ज्यादा वायु गुणवत्ता सूचकांक जहांगीरपुरी में 409 यानि 'गंभीर' या खतरनाक श्रेणी में दर्ज किया गया. 22 अक्टूबर को दिल्ली की हवा इस सीजन में पहली बार 313 AQI के साथ बहुत खराब हो गई थी. प्रदूषण के स्तर को देखते हुए GRAP टू दिल्ली में उसके बाद से लागू है. ताजा अपडेट यह है कि 31 अक्टूबर तक वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' रहने की संभावना है. अगले दो दिनों तक रात का तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान द्वारा संकलित उपग्रह डाटा के मुताबिक उत्तर-पश्चिम भारत के राज्यों में पराली की घटनाएं सामने आने लगी हैं. 


दिल्ली औसत एक्यूआई 309


SAFAR-इंडिया के ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 309 दर्ज किया गया जो बहुत खराब माना जाता है. नोएडा में भी हवा की गुणवत्ता 372 AQI के साथ 'बहुत खराब' श्रेणी में है. वहीं, गुरुग्राम में वायु गुणवत्ता 221 AQI के साथ 'खराब' श्रेणी में है. कंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक प्रदूषण के स्तर में सुधार की गुंजाइश बहुत कम है.रविवार को बादल साफ रहने का पूर्वानुमान है. 


Delhi Pollution: वीरेंद्र सचदेवा का AAP पर गंभीर आरोप, कहा- ' दिल्ली सरकार ने 9 साल में प्रदूषण को कभी गंभीरता से नहीं लिया'