Delhi Weather: दिल्ली में गर्मी की आहट के बीच 5 डिग्री से ज्यादा गिरा पारा, फिर होगी कड़ाके ठंड और बारिश?
Delhi Weather Update: दिल्ली में AQI मंगलवार को खराब श्रेणी में दर्ज की गई. 24 घंटे का औसत एक्यूआई 276 था. आने वाले दिनों में प्रदूषण का स्तर बहुत खराब श्रेणी में रहने की संभावना है.
![Delhi Weather: दिल्ली में गर्मी की आहट के बीच 5 डिग्री से ज्यादा गिरा पारा, फिर होगी कड़ाके ठंड और बारिश? Delhi Weather Update 29 January 2025 Temperature dropped to 5.6 degrees mausam vibhag alert cold and rain Delhi Weather: दिल्ली में गर्मी की आहट के बीच 5 डिग्री से ज्यादा गिरा पारा, फिर होगी कड़ाके ठंड और बारिश?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/5ecba00d23e9503e8e35e849774657921738114161853645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Weather Today: दिल्ली एनसीआर में मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है. दिन के समय गर्मी तो देर शाम और सुबह के समय ठंड राष्ट्रीय राजधानी में रहने वाले लोगों को परेशान कर रही है. दरअसल, दिल्ली में काफी दिनों के बाद मंगलवार को आसमान साफ रहा और धूप खिली रही. जबकि न्यूनतम तापमान गिरकर 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से करीब 3 डिग्री कम है.
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.3 डिग्री अधिक था. अगले कुछ दिनों में आसमान साफ रहने और उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना है. स्काईमेट के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने पीटीआई को बताया कि कम आर्द्रता और कोहरे में कमी की वजह से तापमान में बढ़ोतरी हुई है.
3 फरवरी को बारिश की संभावना
बुधवार (29 जनवरी) को आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है. सुबह के समय दक्षिण और पूर्वी हवा 4 किलोमीटर प्रति घंटे से कम की गति से चलने की संभावना है. सुबह में हल्का कोहरा छाने रहने का अनुमान है. दोपहर में हवा की गति धीरे-धीरे बढ़कर दक्षिण-पूर्व से 8-10 किमी प्रति घंटे हो जाएगी.
बुधवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 25 डिग्री सेल्सियस और 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 3 फरवरी को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. शाम या रात में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है.
दिल्ली में एक्यूआई खराब
दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक मंगलवार को खराब श्रेणी में दर्ज की गई, जिसमें 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम 4 बजे 276 था. बुधवार से शुक्रवार तक एक्यूआई के खराब होने और बहुत खराब श्रेणी में रहने की संभावना है. खराब, 301 और 400 बहुत खराब, तथा 401 और 500 गंभीर.
यह भी पढ़ें: Delhi Election 2025: 'कांग्रेस 75 प्रतिशत सीटों पर...', दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सचिन पायलट का बड़ा दावा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![उत्कर्ष सिन्हा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5c6284c66128684483541762eaadafa8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)