Delhi Air Quality Index: दिल्ली में आज होली के दिन सुबह का मौसम गर्म रहा और इस महीने का सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, शहर का न्यूनमत तापमान 21.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि दिन में आसमान साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. आज सुबह साढ़े आठ बजे साक्षेप आर्द्रता का स्तर 78 प्रतिशत था. इस बीच दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों में बताया गया है कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) सुबह नौ बजे 298 था जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है.


सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा पारा


आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है. इससे पहले कल गुरुवार का दिन मौसम का सबसे गर्म था. अधिकतम पारा 36.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा था. 


Delhi Weather Forecast: दिल्ली में टूट सकता है 77 साल की रिकॉर्ड, अप्रैल, मई और जून में सताएगी गर्मी


गर्मी तोड़ सकती है 77 साल का रिकॉर्ड


मौमस पूर्वानुमान के मुताबिक मार्च में गर्मी 77 सालों का रिकार्ड तोड़ सकती है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस साल मार्च में अधिक गर्मी पड़ने की प्रमुख वजह पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एंटी साइक्लोन यानी विपरीत चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना होना है. 


Holi 2022: होली के दिन ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से कमिश्नर राकेश अस्थाना ने की मुलाकात, होली की दी बधाई