दिल्ली में कोहरे का पहरा, जीरो विजिबिलिटी के बीच मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट, 6 जनवरी को बारिश का खतरा
Delhi Weather Forecast: मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में शनिवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 21 और 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आने वाले दिनों में भी ऐसी ही स्थिति का पूर्वानुमान है.
Delhi Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में लगातार पांचवें दिन कंपकपा देने वाली ठंड के साथ इस सीजन का सबसे घना कोहरा छाया हुआ है. घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी शून्य स्तर तक पहुंच गई है. मौसम विभाग ने शनिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और सुबह के समय उत्तर-पश्चिम से चार किलोमीटर प्रति घंटे से कम गति से हवाएं चलने की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के मुताबिक अधिकांश क्षेत्रों में मध्यम कोहरा और धुंध छाए रहने का अनुमान है. सुबह के समय कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाया रह सकता है. शनिवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 21 और 7 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.
#WATCH | Delhi | A dense layer of fog blankets the national capital as a cold wave grips the city.
— ANI (@ANI) January 4, 2025
(Visuals from Nehru Park) pic.twitter.com/hPORfgVMVx
दिल्ली में 9 जनवरी तक तापमान 7 डिग्री से गिरकर 5 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक उसके बाद के दिनों में भी ऐसी ही स्थिति रहने का पूर्वानुमान है.
आईएमडी के मुताबिक शुक्रवर को दिल्ली में अधिकतम तापमान औसत से 1.9 डिग्री अधिक 21.2 डिग्री सेल्सियस रहा और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिन के दौरान सापेक्ष आर्द्रता 74 से 100 प्रतिशत के बीच रही.
एक्यूआई भी बहुत खराब
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का 24 घंटे का औसत एक्यूआई 371 दर्ज किया गया, जो “बहुत खराब” श्रेणी में आता है. प्रदूषण को देखते हुए ग्रैप-3 लागू कर दिया गया है. चरण तीन के तहत, दिल्ली और आसपास के एनसीआर जिलों में बीएस-तीन पेट्रोल और बीएस-चार डीजल कारों (4-पहिया वाहन) का इस्तेमाल प्रतिबंधित है. दिव्यांग व्यक्तियों को छूट दी गई है.
रिएल टाइम वायु गुणवत्ता सूचकांक के मुताबिक राहत की बात यह है कि शनिवार की सुबह प्रदूषण संतोषजनक श्रेणी में दर्ज किया गया.
समीर ऐप के अनुसार, 32 निगरानी केंद्रों में से 10 ने एक्यूआई का स्तर “गंभीर” (एक्यूआई 400 से अधिक) श्रेणी में दर्ज किया. इन केंद्रों में जहांगीरपुरी, मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम, नेहरू नगर, ओखला फेज 2, पटपड़गंज, पंजाबी बाग आदि शामिल हैं, जबकि शेष केंद्रों पर वायु गुणवत्ता “बहुत खराब” श्रेणी में थी. गुरुवार को औसत एक्यूआई 318 दर्ज किया गया था.
रेल और हवाई सफर पर भी लगा ब्रेक
दिल्ली हवाई अड्डे पर शुक्रवार सुबह 100 से अधिक उड़ानें विलंबित हुईं, क्योंकि घने कोहरे के कारण कुछ इलाकों में सुबह साढ़े नौ बजे तक दृश्यता शून्य हो गई. आईएमडी ने बताया कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बहुत घना कोहरा छाया रहा और दृश्यता शून्य मीटर दर्ज की गई. विभाग के मुताबिक, सभी रनवे सीएटी-3 के तहत काम कर रहे हैं, जो कम दृश्यता की स्थिति में भी विमानों को उड़ान भरने की अनुमति देता है. कोहरे की वजह से ट्रेनों के आवागमन भी प्रभावित हुई हैं.