Delhi Weather Today: दिल्ली और आसपास के शहरों में हवाओं की रफ्तार थमने से अगले कुछ दिनों के दौरान तापमान में बढ़ोतरी के संकेत हैं. हालांकि, होली के दिन दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना है, लेकिन अगले 5 दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की संभावना कम है.
मौसम विभाग ने शुक्रवार को आसमान में बादल छाये रहने की संभावना जताई है. दिल्ली में 7 मार्च को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है. दिल्ली में 11 मार्च को अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. दिल्ली का अधिकतम तापमान 12 मार्च 2025 को 32 डिग्री पार होने की संभावना है. जबकि न्यूनतम तापमान 13 से 17 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है.
मौसम विभाग के अनुसर शुक्रवार की सुबह हवा की गति 4 से 6 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की उम्मीद है, जो उत्तर पश्चिम की ओर बहेगी. आईएमडी ने कहा कि इसके बाद दोपहर में उत्तर-पश्चिम दिशा से बहने वाली हवा की गति धीरे-धीरे बढ़ेगी और 10 से 12 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंचने की संभावना है.
औसत तापमान 3.4 डिग्री ज्यादा
दिल्ली में गुरुवार को आसमान साफ रहने के साथ ही अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.4 डिग्री अधिक है. आईएमडी ने बताया कि राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से कम है. मौसम विभाग ने बताया कि दिन में आर्द्रता का स्तर 17 से 42 प्रतिशत के बीच रहा.
प्रदूषण से राहत
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, बृहस्पतिवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 124 दर्ज किया गया जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 को संतोषजनक, 101 से 200 को मध्यम, 201 से 300 को खराब, 301 से 400 को बहुत खराब और 401 से 500 को गंभीर माना जाता है.
इस बीच, ‘सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर’ (सीआरईए) की एक रिपोर्ट में भारत में सर्दियों के वायु प्रदूषण को लेकर खुलासा किया गया कि 238 शहरों में से 173 में पीएम2.5 का स्तर राष्ट्रीय परिवेशी वायु गुणवत्ता मानकों (एनएएक्यूएस) के मानक 40 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर से अधिक दर्ज किया गया.
रिपोर्ट में कहा गया है कि एक भी शहर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के 5 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर के दिशानिर्देश को पूरा नहीं करता है, जो व्यापक वायु गुणवत्ता संकट को रेखांकित करता है. साल 2024-25 की सर्दियों के दौरान दिल्ली सबसे प्रदूषित शहर बनकर उभरा. दिल्ली में औसत पीएम2.5 सांद्रता 159 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर था.
‘8 मार्च आने में बस दो दिन बाकी,’ AAP ने बीजेपी से पूछा, -महिलाओं को कब मिलेंगे 2500 रुपये?