Delhi Weather Report: दिल्ली में शनिवार की सुबह सुहानी रही और न्यूनतम तापमान 14.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से छह डिग्री कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे रिलेटिव ह्यूमिडिटी 49 फीसदी दर्ज की गई. मौसम विभाग ने दिन में आसमान साफ रहने और शाम को आंशिक रूप से बादल छाने का पूर्वानुमान जताया है. दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है.


आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में 9 से 14 मार्च के बीच मौसम और गर्म होगा. इस दौरान अधिकतम तापमान बढ़कर 35 से 37 डिग्री तक रहेगा. इस सीजन में तापमान अभी तक 35 डिग्री से ऊपर नहीं गया है. न्यूनतम तापमान भी 15 से 17 डिग्री तक रह सकता है. वहीं आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं.


शुक्रवार को इतना दर्ज हुआ था तापमान


इससे पहले दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. अधिकतम तापमान बढ़कर 34 डिग्री तक पहुंच गया था, जो सामान्य से एक डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री रहा, यह सामान्य से चार डिग्री कम है. हवा में नमी का स्तर 19 से 80 प्रतिशत रहा. दिल्ली की सबसे गर्म जगहों में रिज का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री, नजफगढ़ का 35.1 डिग्री, पीतमपुरा का 35.5 डिग्री और सीडब्ल्यूजी स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स का तापमान 35.4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ था.


159 रिकॉर्ड हुआ वायु गुणवत्ता सूचकांक


दूसरी तरफ केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली में शनिवार सुबह आठ बजे के आस-पास समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 159 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है. मालूम हो कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.


ये भी पढ़ें- Delhi Police Constable Suicide: दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल ने PCR वैन में खुद को मारी गोली, जांच में जुटी क्राइम टीम