Delhi Weather Update: पहाड़ी राज्यों में जारी बर्फबारी से मैदानी इलाकों में सर्दीली हवाएं बह रही हैं, जिसके कारण 15 नवंबर के बाद से तापमान में बड़ी तेजी के साथ गिरावट दर्ज की गई है. वहीं राजधानी दिल्ली में बीते रविवार का दिन पांच सालों में सबसे सर्दीला रहा. न्यूनतम तापमान सामान्य से दो सेल्सियस लुढ़ककर 7.8 डिग्री दर्ज किया गया.


दिल्ली-एनसीआर में रिकॉर्डतोड़ सर्दी
दिल्ली-एनसीआर में रविवार को न्यूनतम तापमान सीजन में 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, बीते पांच साल में ये सबसे सर्दीली रात है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, पहाड़ों की तरफ से यानी उत्तर-पश्चिम दिशा से आने वाली सर्द हवाएं मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ा रही हैं. यही वजह है कि दिल्ली-एनसीआर के तामपान में इतनी गिरावट आ गई है.





 कितना रहेगा आज का तापमान
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. आज से ठंड बढ़ने से न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस पर आ सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में पारा लुढ़कने के साथ कोहरा बढ़ेगा और दिन में भी कोहरा छाया रहेगा. इसके साथ ही सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी और वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली में AQI 317 (बहुत खराब) श्रेणी में है.


वहीं AQI की बात करें तो दिल्ली में सोमवार सुबह एक्यूआई 317 दर्ज किया गया जो बहुत खराब श्रेणी में आता है.