Delhi Weather Update: राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों से ठंड बढ़ती जा रही है और लोगों को सुबह-शाम सर्दी का एहसास भी होने लगा है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में अभी न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री के बीच ही रहने वाला है. आईएमडी की रिपोर्ट से साफ है कि राजधानी के लोगों को अभी कुछ दिन सर्दी का एहसास करना होगा. 


आज न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहने की संभावना


वहीं मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आज शनिवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. दिल्ली में शुक्रवार को पिछले दो वर्षों में नवंबर की सबसे सर्द सुबह रही और न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी का यह तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम रहा. दिल्ली में शुक्रवार का दर्ज किया गया न्यूनतम तापमान 23 नवंबर, 2020 के बाद से महीने में सबसे कम है, इस समय शहर में न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.


दिल्ली की हवा में भी नहीं सुधार


इसके अलावा दिल्ली की हवा में सुधार नहीं देखने को मिल रहा है. दिल्ली की जहरीली हवा से लोगों को काफी परेशानी हैं और उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत है. राजधानी दिल्ली में शनिवार को सुबह 7:45 पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 269 दर्ज किया गया है. जो खराब की श्रेणी में माना जाता है, दिल्ली में पिछले कई दिनों से हवा की स्थिति खराब ही बनी हुई है. शुक्रवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजे 273 दर्ज किया गया. बता दें कि 201 से 300 के बीच एक्यूआई ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में हवा की गुणवत्ता में ज्यादा गिरावट की आशंका नहीं है।
 


AIIMS Delhi का सर्वर अभी भी डाउन, जांच में NIA हुई शामिल