Delhi NCR Weather Today: दिसंबर (December) के महीने में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Weather) में सर्दी का असर अब दिखने लगा. पहाड़ों पर हुई बर्फबारी (Snowfall) की वजह से मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ी है. हालांकि, ये ठंड अब भी उतनी नहीं है जितनी दिसंबर के महीने में होती है. मौसम विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक दिल्लीवालों को कड़कड़ाती ठंड के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा, लेकिन दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से तापमान में गिरावट देखी गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसके साथ ही सुबह कोहरा छाया रहेगा, दिनभर धूप निकली रहेगी व हवा की रफ्तार कम रहेगी. हवा में नमी का स्तर सामान्य रहेगा. आने वाले दो-तीन दिनों में दिल्ली के तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगी. मंगलवार से शुक्रवार तक कुहासा छाए रहने का अनुमान है वहीं तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी.
दिसंबर अंत में कड़ाके की ठंड
दिसंबर के महीने में भी दिल्ली में हलकी सर्दी ही देखने को मिल रही है, ऐसे में दिल्लीवालों को कड़कड़ाती सर्दी के लिए अभी और इंतजार करना होगा. मौसम विभाग की माने तो उत्तर पश्चिमी हवाओं की वजह से भारत के उत्तर पश्चिम हिस्से में तापमान में फिलहाल खास गिरावट नहीं देखने को मिलेगी है. ऐसे में दिसंबर के तीसरे हफ्ते में सर्दी बढ़ेगी. यानी अगर आप कड़कड़ाती ठंड का इंतजार कर रहे हैं तो आपको कुछ दिन और इंतजार करना होगा.
इसी के साथ पटना, लखनऊ में भी ठंड बढ़ी
लखनऊ (Lucknow) में भी ठंड बढ़ने लगी है और सोमवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं पटना में सोमवार को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस की संभावना जताई गई है.