Delhi Weather News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और शीतलहर शुरू हो गई है. राजधानी दिल्ली में आज सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई है और वाहन रेंगते हुए चल रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक घने कोहरे की स्थिति अगले दो दिन यानी शुक्रवार और शनिवार तक बनी रहेगी. तापमान भी घटकर 6 डिग्री सेल्सियस तक चला जाएगा. बता दें कि इसबार राजधानी में ठंड थोड़ी देर से आई है लेकिन इसका काफी असर देखा जा रहा है. दिल्ली में ठंड बढ़ने की मुख्य वजह पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी है. पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाओं की वजह से पारा लगातार गिर रहा है.
मौसम विभाग ने क्या बताया
क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख डॉ कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि, दिल्ली में अगले 2 दिनों में इसी तरह से कोहरा रहेगा और विजिबिलिटी 100 मीटर के आसपास रहेगी. तापमान 6-7 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिल्ली में 26 दिंसबर तक घना कोहरा छाया रहेगा इसके बाद कोहरा थोड़ा कम होगा. कल यानी गुरुवार को न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
वायु प्रदूषण से भी राहत नहीं
दिल्ली में 25 दिसंबर के बाद से ठंड और बढ़ने की आशंका है. हालांकि दिन में धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत मिल रही है लेकिन सुबह, शाम और रात के समय काफी ज्यादा ठंड पड़ रही है. कोहरे की वजह से कई उड़ानें रद्द करनी पड़ रही हैं और ट्रेनें लेट चल रही हैं. वहीं अभी वायु प्रदूषण से भी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. एयर क्वालिटी खराब बनी हुई है. कोहरे की वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ है.