Delhi Weather Update: दिल्ली में गलन के साथ शीतलहर का कहर, IMD ने लोगों को घर न निकलने की दी सलाह
Delhi weather Update: भारत मौसम विभाग के मुताबिक 15 से 18 जनवरी तक दिल्ली एनसीआर के लोगों को नए सिरे से भीषण ठंड और कोहरे का सामना करना पड़ेगा.
![Delhi Weather Update: दिल्ली में गलन के साथ शीतलहर का कहर, IMD ने लोगों को घर न निकलने की दी सलाह Delhi Weather Update again Cold wave wreaks havoc in Delhi NCR IMD issue cold wave alert Delhi Weather Update: दिल्ली में गलन के साथ शीतलहर का कहर, IMD ने लोगों को घर न निकलने की दी सलाह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/15/14565ab4fbe431feeaad6a4c65520d361673746573802645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi weather News: देश की राजधानी दिल्ली सहित पूरे एनसीआर में एक बार फिर शीतलहर (Cold Wave) का दौर शुरू हो गया है. फॉग कम होने के बावजूद गलन वाली ठंड की वजह से दिल्लीवासी परेशान नजर आये. मौसम विभाग (IMD forcast) के मुताबिक दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में आगामी तीन दिनों तक लोगों को शीतलहर का सामना करना पड़ेगा. दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में शनिवार की तुलना में रविवार को तापमान में चार डिग्री से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. हवा के साथ ठंड वाली गलन को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है.
भारत मौसम विभाग ने एक दिन पहले ही इस बात की आशंका जताई थी कि 15 जनवरी से 18 जनवरी तक दिल्ली एनसीआर के लोगों को नए सिरे से भीषण ठंड और कोहरे का सामना करना पड़ सकता है. ठंड हवा की वजह से न्यूनतम तापमान में चार डिग्री से ज्यादे की गिरावट दर्ज की गई है. सुबह में न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम रहा.
तापमान में भारी गिरावट की आशंका
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में मंगलवार और बुधवार को भीषण शीतलहर रहेगी. इससे दिल्ली में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस पर पहुंच सकता है. इस दौरान आया नगर और रिज एरिया में न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस से भी नीचे रह सकता है. हालांकि, मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार शीतलहर की अवधि छोटी होगी.
गलन वाली ठंड से लोग परेशान
दिल्ली एनसीआर में कल की तरह आज भी सुबह से ही शीतल हवा की वजह से शीतलहर का दौर जारी है. अब तो तेज हवा की वजह से लोगों को गलन वाली ठंड ने परेशान करना शुरू कर दिया है. कल से एक बार फिर शीतलहर की वजह से ठंड बढ़ने की आशंका आईएमडी पहले ही जता चुकी है. नॉर्थ इंडिया के बड़े हिस्से में न्यूनतम तापमान में गिरावट आने की भी संभावना है.
यह भी पढ़ें: Watch: दिल्ली में बीजेपी MP गौतम गंभीर ने हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर चढ़ाई चादर, देखें वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)