Record Heat in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. अभी अप्रैल के शुरूआती महीने में ही गर्मी ने प्रचंड रूप धारण कर लिया है. राजधानी में कल शनिवार को अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. शनिवार को दिल्ली में गर्मी ने 72 साल को रिकॉर्ड तोड़ दिया. इसकी जानकारी भारतीय मौसम विभाग के ओर से दी गई. मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए कल ही बताया था कि दिल्ली में लू चलेगी और विभाग द्वारा ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौमस विभाग द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार अधिक गर्मी के कारण लू चल रही है. शनिवार को तापमान 42 डिग्री के पार चला गया था. वहीं गुरुग्राम में तो यह 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया था.


गर्मी ने तोड़ा 72 साल पहले का रिकॉर्ड
दिल्ली में अप्रैल के महीने की गर्मी ने 72 साल पहले का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दरअसल साल 1941 में 29 अप्रैल के दिन तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. इसके बाद साल 2017 में 21 अप्रैल को 43.2 डिग्री तक तापमान गया था. मौसम विभाग ने बताया कि यह पहली बार है जब अप्रैल के पहले 15 दिन में इतनी ज्यादा गर्मी देखी जा रही है. जिस तेजी से गर्मी बढ़ रही है उससे आने वाले दिनों में लोगों को और परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.


दिल्ली-एनसीआर में रविवार को कैसा रहेगा मौसम?



  • दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 19.9 और अधिकतम तापमान सामान्य से 8 ज्यादा 42.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.

  • शनिवार को दिल्ली में हवा में नमी स्तर 17 से 48 प्रतिशत रहा.

  • दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. हीट वेव चलने का अनुमान है.

  • नोएडा में अधिकतम तापमान 44.1 और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी आसमान साफ रहेगा.

  • गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 25डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहेगा.


यह भी पढ़ें:


Delhi News: बिहार में पुलिस अधिकारी की हत्या में शामिल माओवादी 26 साल बाद गिरफ्तार, घरवालों ने कर दिया था अंतिम संस्कार


Delhi Fire News: मोरी गेट के पास गोदाम में लगी आग, दमकल की 12 गाड़ियों की मदद से पाया काबू