Delhi Weather Update: दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, झारखंड-बिहार समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली समेत इस वक्त पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं अब मौसम विभाग ने चार राज्यों में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है.
Delhi Weather News: देश की राजधानी दिल्ली समेत इस वक्त पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पिछले दिनों हुई बारिश ने नमी बढ़ा दी है, जिसके बाद ठंड बढ़ गई है. हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक इस हफ्ते दिल्ली और एनसीआर में बारिश को लेकर कोई पूर्वानुमान नहीं है. लेकिन तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. वहीं वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण उड़ीसा, बंगाल, झारखंड और बिहार में 11 और 12 जनवरी को बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है.
ठंड से मिल सकती है राहत
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को दिन भर मौसम साफ रहेगा. दिल्लीवासियों को अच्छी धूप देखने को मिलेगी. जिससे दिन में ठंड से कुछ राहत रहेगी लेकिन शाम होते-होते बादल फिर छा जाएंगे. इसके अलावा इस पूरे हफ्ते राजधानी दिल्ली में बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है. हालांकि तापमान में गिरावट जरूर होगी. न्यूनतम तापमान छह डिग्री पर बना रहेगा, वहीं अधिकतम तापमान 19 और 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक 17 जनवरी तक दिल्ली में मौसम साफ रहेगा. हालांकि सुबह और शाम को घना कोहरा देखने को मिलेगा. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. वहीं अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.
बारिश को लेकर यलो अलर्ट
मौसम विभाग के वरिष्ठ अधिकारी आरके जनमनी के मुताबिक इस पूरे हफ्ते में राजधानी दिल्ली में बारिश का कोई अनुमान नहीं है. हालांकि वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते भारत के पूर्वी इलाकों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस उड़ीसा, बंगाल, झारखंड और बिहार राज्यों की ओर बढ़ रहा है. जिसके चलते इन इलाकों में झमाझम बारिश हो सकती है. 11 और 12 जनवरी तक इन राज्यों में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी है.
ये भी पढ़ें-
Delhi New Guidelines: दिल्ली में प्राइवेट दफ्तर बंद करने के आदेश, जानें और क्या -क्या पाबंदिया लगीं