Delhi weather Today: देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दी का सितम अभी जारी है. शीतलहर की वजह से ठंड बढ़ने और घने कोहरे की वजह से आम जनजीवन अस्त व्यस्त सा हो गया है. दिल्ली के कई इलाकों में आज भी घना कोहरा छाया हुआ है. वही भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department ) के दिल्ली केंद्र के अनुसार बुधवार सुबह राजधानी का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस है. न्यूनतम तापमान में रोजाना उतार-चढ़ाव जारी है.
मौसम विभाग ने जताई थी कोहरे और शीतलहर से राहत की संभावना
जनवरी के दूसरे हफ्ते में शीतलहर (Cold Wave) से मामूली राहत जरूर मिली है.लेकिन घने कोहरे का असर आम जनजीवन से लेकर यातायात(Transportation) के साधनों पर भी होने लगा है. कई इलाको में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी घटकर 50 मीटर तक रह गई है. विजिबिलिटी कम होने की वजह से रोजाना कई ट्रेनें हो रही है और कई फ्लाइट्स को कैंसिल किया जा रहा है या फिर उनके मार्ग में परिवर्तन किया जा रहा है. मौसम विभाग ने पहले ही संभावना जताई थी कि 11 से 13 जनवरी के बीच शीतलहर और कोहरे से राहत मिल सकती है. लेकिन इसका आज कोई खासा असर दिखाई नहीं दे रहा है. IMD के अनुसार दिल्ली में पिछले 4 सालों की अगर बात करें तो इस साल सबसे ज्यादा घना कोहरा (FOG) देखा गया है.
गुरुवार को हो सकती है हल्की बूंदाबांदी
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में गुरुवार को हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. जिससे मौसम में ठिठुरन बढ़ सकती है. वही पश्चिमी विक्षोभ आने की वजह से दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी देखी जा सकती है. साथ ही अगले तीन दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है. वही बीते मंगलवार की अगर बात करें तो शीतलहर की स्थिति से थोड़ी राहत मिली. लेकिन उत्तर भारत के कई इलाकों में तापमान में फिर भी एक से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई.
कोहरे की वजह से फ्लाइट्स हुई लेट
घने कोहरे की वजह से दिल्ली-शिमला, दिल्ली-काठमांडू, दिल्ली-चेन्नई, दिल्ली-जैसलमेर, दिल्ली-बरेली, दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-वाराणसी, दिल्ली-श्रीनगर, दिल्ली-जयपुर, दिल्ली-गुवाहाटी की फ्लाइट्स कोहरे की वजह से अपने निर्धारित समय से लेट चल रही है.
यह भी पढ़ें: Delhi Weather News: ठंड ने लोगों को घरों में दुबकने पर किया मजबूर, रात होते ही दिल्ली के बाजारों में चहलकदमी हुई कम