Delhi Weather Update: दिल्ली एनसीआर को मिली ठिठुरन भरी ठंड से राहत, AQI बहुत खराब, इन इलाकों में बारिश की आशंका
Delhi NCR Weather Today: दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और उच्चतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कड़ाके की ठंड के बाद अब लोगों को ठंड से राहत मिली है.
![Delhi Weather Update: दिल्ली एनसीआर को मिली ठिठुरन भरी ठंड से राहत, AQI बहुत खराब, इन इलाकों में बारिश की आशंका Delhi Weather Update Capital gets relief from chilly winter cold states due to light rain AQI Level Delhi Weather Update: दिल्ली एनसीआर को मिली ठिठुरन भरी ठंड से राहत, AQI बहुत खराब, इन इलाकों में बारिश की आशंका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/16/30141a965cd08811483fcc33b634e2a21673839129653322_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Weather Update: कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बाद अब राजधानी दिल्ली को ठंड से राहत मिली है. क्रिसमस के बाद से ही ठिठुरती सर्दी ने लोगों को सिहरने पर मजबूर कर दिया था. वहीं ठंडी हवाओं ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी थी. हालांकि, पिछले दो-तीन दिनों से दिल्ली को ठंड से काफी राहत मिली हुई है, लेकिन प्रदूषण ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है.
राजधानी में आज का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और उच्चतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. कोहरे की परत छटी है और आसमान साफ हुआ है. वहीं दिल्ली में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक था. लगातार पड़ रही ठंड से अब दिल्ली को आराम मिला है लेकिन बूंदाबांदी के आसार हैं जिससे एक बार फिर ठंड वापसी कर सकती है.
सोमवार को 216 दर्ज हुआ AQI स्तर
पिछले कुछ दिनों की तरह आज भी हवा का स्तर काफी खराब दिखाई दे रहा है. ताजा अपडेट के मुताबिक आज दिल्ली का AQI स्तर 216 दर्ज किया गया है.वहीं रविवार को भी हवा की गुणवत्ता बहुत ही खराब श्रेणी में पहुंच गई थी. शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) 373 दर्ज किया गया था. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के मुताबिक शहर के लोधी रोड (Lodhi Road) पर हवा की गुणवत्ता एक्यूआई 429 पर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया.आज भी हवा का स्तर कुछ खास सुधरा हुआ दिखाई नहीं दे रहा है.
इन इलाकों में होगी बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 23 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना जताई है. उसके बाद 24 से 26 जनवरी के दौरान गरज के साथ भारी बारिश की संभावना है. जिससे एक बार फिर राजधानी को ठंड की मार झेलनी होगी. वहीं आईएमडी ने उत्तर भारत में बर्फबारी की आशंका जताई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा राजस्थान में भी बारिश हो सकती है, मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में कोहरा छाया रहेगा और जम्मू-कश्मीर में वर्षा के साथ-साथ ओले भी पड़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi: दवा सप्लाई के नाम पर दिल्ली में की ठगी, पुलिस ने हिमाचल प्रदेश से आरोपी को किया गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)