Delhi AQI And Weather Today: दिल्ली में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. सोमवार की सुबह एक बार फिर लोगों को कंपकंपाने वाली ठंड का सामना करना पड़ा. दूसरी तरफ हवा की रफ्तार कमजोर पड़ने से राष्ट्रीय राजधानी की आबोहवा फिर बहुत खराब हो गई. बढ़ती ठंड के बीच प्रदूषण के स्तर में भी वृद्धि हुई है, जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी तो हो ही रही है, विजिबलिटी पर भी इसका असर पड़ रहा है.
हालांकि, CPCB के अनुसार, साल 2015 से अब तक ये 15 दिन सबसे साफ हवा रही. दिसंबर के पहले 15 दिन में हवा 'बहुत खराब' श्रेणी में रही. एक भी दिन 'गंभीर' कैटेगरी में नहीं दया. वहीं, 15 में से 6 दिन हवा की गुणवत्ता 'मध्यम' श्रेणी में भी रही है. 15 दिसंबर तक AQI का एवरेज 238 निकला, जो कि अभी तक का सबसे कम एक्यूआई दर्ज किया गया है.
वहीं, तापमान में लगातार आ रही गिरावट के साथ राजधानी की हवा एक बार फिर से जहरीली होने लगी है. आज (सोमवार, 16 दिसंबर) सुबह का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे दर्ज किया गया तो वहीं दिल्ली का औसत AQI सुबह 5.00 बजे तक 337 दर्ज किया गया है, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है.
तापमान में गिरावट
मौसम विभाग के मुताबिक, सफदरजंग में सुबह का न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.1 डिग्री कम है. वहीं, पालम का न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.2 डिग्री कम है. बीते 24 घंटों में तापमान में 0.4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, ठंड बढ़ने के साथ ही प्रदूषण का स्तर भी बढ़ने लगा है, जिस कारण विजिबलिटी भी बिगड़ने लगी है.
मौसम विभाग के मुताबिक, मध्यम कोहरा छाया रहेगा. दिन के समय अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी होने पर तापमान और नीचे जाने की संभावना है. हालांकि, अभी शीत लहर की स्थिति नहीं बनी है.
प्रदूषण का स्तर बढ़ा
प्रदूषण के स्तर की तो बढ़ती ठंड के साथ यह भी बढ़ता जा रहा है. दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी AQI सुबह 5 बजे तक 337 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है. दिल्ली के कई इलाकों में AQI 300 के पार दर्ज हुआ है. प्रदूषण का यह स्तर सांस लेने में परेशानी और बीमारियों का कारण बन सकता है.
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में दिल्ली का पारा और गिर सकता है. ऐसे में लोगों को ठंड से बचने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. साथ ही, बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर लोगों को घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनने और स्वास्थ्य का ध्यान रखने की भी सलाह दी गई है.
यह भी पढ़ें: Delhi Election 2025: 'वो सारे नाम हैं जो...', AAP प्रत्याशियों की सूची पर BJP सांसद प्रवीण खंडेलवाल का दावा