Delhi Weather Update: पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. जहां बर्फबारी के बाद पहाड़ी इलाकों में न्यूनतम तापमान शून्य से भी नीचे लुढ़क गया है. वहीं मैदानी इलाकों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 2 दिनों तक दिल्ली और एनसीआर में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है, जो अभी न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री पर बना हुआ है. वह 5 डिग्री सेल्सियस पर रिकॉर्ड किए जाने का पूर्वानुमान है.
भारतीय मौसम विभाग के दिल्ली रीजनल हेड चरण सिंह के मुताबिक राजधानी में अभी न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री पर बना हुआ है. वहीं बात अगर शनिवार की करें तो शनिवार को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री कम है और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है. वहीं रविवार से यह न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक कि पिछले दिनों एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी देखने को मिली है और इस बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों तक पहुंचने वाली हवाएं बेहद ठंडी हो गई है, जिसका असर आने वाले दिनों में भी देखने को मिलेगा.
रविवार से गिरने लगेगा पारा
हालांकि मौसम विभाग का मानना है कि रविवार से तापमान में गिरावट आएगी लेकिन दोपहर में निकलने वाली गर्म धूप लोगों को ठंड से राहत देगी. लेकिन उसके साथ ही पंजाब, हरियाणा में पिछले 2 दिनों से बने हुए घने कोहरे का असर दिल्ली और एनसीआर में भी देखने को मिलेगा. तड़के सुबह और शाम को कोहरा भी बढ़ जाएगा.
शीत लहर की संभावना नहीं
आपको बता दें कि अभी तक दिसंबर की शुरुआत से ही दिल्ली और एनसीआर में शीतलहर का प्रकोप देखने को नहीं मिला है. वहीं मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट जरूर आएगी लेकिन शीतलहर का प्रकोप अभी देखने को नहीं मिलेगा. पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के बाद दिल्ली और एनसीआर तक पहुंचने वाली हवाएं ठंडी जरूर हो जाएगी. जिसके बाद रविवार से न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 से 20 डिग्री सेल्सियस पर ही सिमट जाएगा.
ये भी पढ़ें-