Delhi Weather Update: दिल्ली एनसीआर के कुछ इलाकों में सुबह के समय हुई बूंदाबांदी, IMD ने जताई थी संभावना
Delhi Weather News: आईएमडी (IMD) के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली में हल्की बारिश (Delhi Rain) की संभावना है. दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली के मौसम (Delhi Weather) में पिछले कुछ दिनों से उतार चढ़ाव जारी है. सुबह और शाम को ठंड के बीच पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मंगलवार को बारिश होने (Delhi Rain) की संभावना है. इस बीच तापमान (Temperature) में तेजी से बढ़ोतरी का सिलसिल थम गया है और अनुमान से कम तापमान दर्ज हो रहा है. दिल्ली एनसीआर के फरीदाबाद और नोएडा के बीच कुछ इलाकों सुबह के समय बूंदाबादी हुई. मौसम विभाग ने इसका अनुमान पहले ही जता दिया था.
भारत मौसम विभाग ने मंगलवार को बहुत हल्की बारिश की संभावना और आम तौर पर बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है. अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है, जो सामान्य से एक डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की अनुमान है, जो सामान्य से एक डिगी ज्यादा है. दिन में आसमान साफ रहेगा, लेकिन कहीं कहीं बादल छाए रहने की भी संभावन है. देर शाम तक दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश भी हो सकती है. साथ ही तीन मार्च 2024 तक मौसम में उतार चढ़ाव जारी रहेगा. 29 फरवरी को अधिकतम तापमन 29 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है.
भारत मौसम विभाग दिल्ली मानक वेधशाला सफदरजंग के मुताबिक 28 फरवरी से तीन मार्च के दौरान न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री के बीच रहने का पूर्वानुमान है. वहीं अधिकतम तापमान 25 से 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. एक मार्च को भी दिल्ली में बूंदाबांदी की संभावना है. इस दौरान न्यूनतम औसत तापामन 12.5 और अधिकतम औसत तापमान 26.1 रहने की संभावना है.
सामान्य से कम रहा तापमान
आईएमडी के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत से तीन डिग्री कम था. जबकि अधिकतम तापमान सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 78 प्रतिशत दर्ज की गई. अधिकतम 25 डिग्री दर्ज किया जो अनुमान से एक डिग्री कम है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक प्रदूषण की स्थित अभी मध्य श्रेणी में हैं, लेकिन तेज हवा की रफ्तार में कमी आने पर एक्यूआई का लेवल बढ़ने की आंशका है.
दिल्ली में कौन हो सकते हैं AAP के लोकसभा उम्मीदवार? रेस में ये नाम