Delhi Weather Update: दिल्ली में शीतलहर और कोहरे का कहर जारी, जानें- अगले पांच दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?
Delhi Weather Today: आईएमडी के मुताबिक दिल्ली सहित एनसीआर के मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान तीन से छह डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. आईएमडी येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया.
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शीतलहर का सितम पिछले कुछ दिनों की तरह आज भी जारी है. सुबह और शाम के समय हवा चलने की वजह से लोग गलन वाली ठंड से परेशान है. शनिवार को भी दिल्ली-एनसीआर में कोहरे की परत देखी गई. भारत मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भी ठंड और कोहरे से राहत की कोई उम्मीद नहीं है. आईएमडी के मुताबिक शनिवार को सुबह का तामपन पांच डिग्री रहने का अनुमान है. जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान भी 10 तक पहुंचने का अनुमान है.
भारत मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली का आसमान साफ रहेगा. गाजियाबाद और गौतमबुद्ध़नगर में ऑरेंज और गुरुग्राम और फरीदाबाद में येलो अलर्ट है. मौसम विभाग ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है. एक फरवरी 2024 तक मौसम में आशिक सुधार की संभावना है.
सामान्य से चार डिग्री कर रहा तापमान
भारत मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को सुबह साढ़े पांच बजे के समय विजिबिलिटी सफदरजंग में 200 मीटर और पालम एरिया में 100 मीटर दर्ज किया गया. सुबह साढ़े सात से आठ के बीच विजिबिलिटी बढ़कर सफदरजंग में 500 मीटर हो गया. दिल्ली मानक वेधशाला सफदरजंग के के मुताबिक पिछले 24 घंटों अधिकतम तापमान 20.डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से चार डिग्री कम है.
ठंड से राहत की न करें उम्मीद
आईएमडी ने अपने दैनिक बुलेटिन में कहा कि उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली के मैदानी इलाकों के अधिकांश हिस्सों, उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों, उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में न्यूनतम तापमान तीन से छह डिग्री सेल्सियस के बीच है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक दौरान पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में घना से बहुत घना कोहरा जारी रहने की उम्मीद है. इसी तरह की स्थिति उत्तर प्रदेश में पांच दिनों तक रहेगी. आईएमडी ने ठंड के मौसम से कोई राहत नहीं मिलने का हवाला देते हुए पूर्वानुमान जताया है कि अगले दो दिनों के दौरान उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड जारी रहेगी. इसके बाद कुछ राहत मिलने के आसार हैं.
Delhi Pollution: दिल्ली की हवा हुई और भी ज्यादा जहरीली, 400 के पार पहुंचा AQI