Delhi Weather: शीतलहर की चपेट में दिल्ली, दूसरे दिन और लुढका पारा, घर से निकलने से पहले पढ़ लें IMD की चेतावनी
Delhi Weather Update: दिल्ली में अचानतक न्यूनतम तापमान गिरने के बाद मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार के लिए चेतावनी जारी की है. आईएमडी ने लोगों को सलाह दी है कि जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें.
Delhi Weather Forecast: दिल्ली में इस बार शीतलहर ने समय से पहले दस्तक दे दी है. ठंडी हवा और तापमान में कमी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. दिल्ली में गुरुवार (12 दिसंबर) को पिछले तीन वर्षों में सर्वाधिक ठंडे दिन के रूप में दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान गिरकर 4.5 डिग्री सेल्सियस तक चला गया. पूर्वानुमान के अनुसार सप्ताहांत तक कुछ स्थानों पर शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी.
मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि शहर में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.4 डिग्री कम है, जबकि बुधवार को यह 4.9 डिग्री सेल्सियस था. आंकड़ों के अनुसार दिसंबर 2023 और 2022 में न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं गया. मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है.
इन क्षेत्रों में तापमान सबसे कम
पिछले साल दिसंबर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 15 तारीख को 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि 2022 में सबसे कम तापमान 26 तारीख को पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. दिल्ली में आयानगर और पूसा सहित अलग-अलग स्थानों पर शीतलहर की स्थिति देखी गई, जहां तापमान क्रमशः 3.8 और 3.2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया.
धुंध और कोहरे से राहत की उम्मीद कम
आईएमडी ने बताया कि दिन का अधिकतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.8 डिग्री सेल्सियस कम है. दिन के दौरान आर्द्रता का स्तर 88 से 52 प्रतिशत के बीच रहा. मौसम विभाग ने 15 दिसंबर तक अलग-अलग स्थानों पर शीतलहर की स्थिति रहने का अनुमान जताया है. शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाए रहने की संभावना है तथा दिन में आसमान साफ रहेगा. शाम और रात में फिर से धुंध और कोहरा छाए रहने की संभावना है.
दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में रही और 24 घंटे का औसत एक्यूआई 288 रहा. समीर ऐप के आंकड़ों के अनुसार 38 निगरानी केंद्रों में 20 में एक्यूआई 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया, जबकि शेष केंद्रों में वायु गुणवत्ता को 'खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है.
दिल्ली में कांग्रेस के 21 नाम फाइनल, अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ये नेता लड़ सकते हैं चुनाव