Delhi Weather Update: राजधानी दिल्ली में सर्दी बढ़ने से ठिठुरन बढ़ती जा रही है और तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है. दिल्ली में इस समय 9 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे तापमान पहुंच गया है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में गुरुवार को 8 डिग्री सेल्सियस का न्यूनतम तापमान दर्ज किया, जो इस सीजन में अब तक का सबसे कम तापमान है. 23 नवंबर को भी दिल्ली में 8 डिग्री तापमान रहा था और आने वाले समय में भी कुछ ऐसा ही तापमान रहने वाला है.
दिल्ली की हवा में भी नहीं हुआ सुधार
दिल्ली का तापमान 23 नवंबर 2020 के बाद से महीने में सबसे कम तापमान है, 23 नवंबर 2020 को तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम विभाग ने कहा कि अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस पर रहने की संभावना है. इसके साथी ही दिल्ली की हवा में अभी भी सुधार नहीं देखने को मिल रहा है. राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गुरुवार को 173 दर्ज किया गया. मंगलवार को राजधानी का एक्यूआई 255 पर था और वहीं सोमवार को इसका स्तर 310 रहा. एक बार फिर से दिल्ली की हवा जहरीली बनती जा रही है.
सीएक्यूएम ने जीआरएपी के तीसरे चरण के प्रतिबंधों को किया था रद्द
वहीं वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया था कि चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्रवाई योजना (जीआरएपी) के पहले और दूसरे चरण के तहत जारी प्रदूषण-रोधी कार्रवाई दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजनाधानी क्षेत्र) में बरकरार रहेगी और अभी तीसरे चरण के तहत प्रतिबंधों को लागू करने की जरूरत नहीं है. वायु गुणवत्ता में सुधार के मद्देनजर सीएक्यूएम ने 14 नवंबर को अधिकारियों को दिल्ली-एनसीआर में जीआरएपी के तीसरे चरण के तहत लागू प्रतिबंधों को रद्द करने का निर्देश दिया था, जिसमें आवश्यक परियोजनाओं के अलावा अन्य निर्माण एवं तोड़-फोड़ गतिविधियों पर प्रतिबंध शामिल है.
Delhi MCD Election 2022: 25 नवंबर को घोषणापत्र जारी कर सकती है BJP, किन मुद्दों पर रहेगा फोकस?