Delhi Weather News: दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) के लोगों को भीषण से ठंड से निजात मिल गई है, लेकिन ठिठुरन भरी सर्द हवाओं को कुछ और दिनों तक झेलने के लिए तैयार रहना होगा. इस बीच आसमान साफ दिखाई देगा लेकिन आंशिक रूप से बादल छाए रहने की भी संभावना है. सुबह और दिन के समय आगामी चार से पांच दिनों तक तेज सतही हवाएं जारी रहेंगी. सर्द हवाओं (Cold wind) की वजह से लोगों ठिठुरन का अहसास होता रहेगा. यानी सुबह और शाम को अभी भी लोगों को ठंड से बचकर रहने की जरूरत है.
 
भारत मौसम विभाग (IMD) के मुता​बिक अभी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। आसमान साफ रहेगा और दिन के समय तेज सतही हवाएं 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती रहेंगी. आईएमडी के मुताकि जनवरी में शीत लहर झेल चुके दिल्ली एनसीआर के लोगों को जल्द ही सर्दी से निजात ​मिलने की उम्मीद है. अभी बीच-बीच में यानी नौ फरवरी तक सर्द हवाओं का दौर जारी रहेगा. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम 24 रहने की उमीद है. 


कल 8.3 डिग्री दर्ज किया गया था तापमान 


बता दें कि दिल्ली एनसीआर में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो सामान्य है. मौसम विज्ञानियों ने एक दिन पहले भी आसमान साफ रहने और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई थी. राजधानी में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 187 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में है. दरअसल, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है. भारत मौसम विभाग ने अभी दिल्ली एनसीआर के लोगों को ठंड से बचकर रहने को कहा है. उन्होंने कहा कि अभी ठंड गई नहीं है. सर्द हवाओं का दौर जारी है. किसी भी समय मौसम बदल भी सकता है.


यह भी पढ़ें: आसाराम जेल में तो अब कौन संभाल रहा है 10 हजार करोड़ का आश्रम समराज्य?