Delhi Weather Update: सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, आज भी ठसामान्य से कम रहेगा न्यूनतम तापमान
Delhi Weather Today: बुधवार को दिल्ली का 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 164 दर्ज किया गया. सफर के मुताबिक, हवा की गुणवत्ता अगले दो दिन के दौरान मध्यम या इससे थोड़ी ऊपर रह सकती है.
Delhi Weather Today: राजधानी दिल्ली के लोगों को फिलहाल ठंड से राहत मिलती नहीं दिख रही है. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अधिकारियों ने गुरुवार को आसमान के मुख्य रूप से साफ रहने का अनुमान जताया है, जबकि न्यूनतम नौ और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
बुधवार को चलीं सर्द हवाओं ने किया परेशान
बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सर्द हवाएं चलने की वजह से अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया था. बुधवार को दिल्ली में अधिकतम पारा 21.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री सेल्सियस कम था. हालांकि, न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस वक्त के मौसम के हिसाब से सामान्य है. दिल्ली में साक्षेप आर्द्रता का स्तर 53 फीसदी से 100 प्रतिशत के बीच रहा.
मध्यम या ठीक रह सकती है हवा की गुणवत्ता
बुधवार को दिल्ली का 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 164 दर्ज किया गया. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अंतर्गत वायु गुणवत्ता की निगरानी करने वाली संस्था सफर के मुताबिक, हवा की गुणवत्ता अगले दो दिन के दौरान मध्यम या इससे थोड़ी ऊपर रह सकती है. संस्था के मुताबिक अगले तीन दिनों के दौरान सतही हवा की गति (14 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा) और तापमान (अधिकतम 20-23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम पारा 8-9 डिग्री सेल्सियस) हवा की गुणवत्ता में सुधार कर सकता है.
शुष्क रहेगा मौसम
मौसम विभाग की मानें तो अगले पांच दिनों तक देश के उत्तर पश्चिम राज्यों में मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि, 2 फरवरी से ताजा पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होगा. इसका असर देश के पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में देखने को मिलेगा. इस कारण देश के हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में बारिश या बर्फबारी हो सकती है.
पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी की संभावना
मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल प्रदेश के मध्य और ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में गुरुवार को हल्की बारिश या बर्फबारी होने की आशंका है. स्थानीय मौसम कार्यालय ने बताया है कि सात फरवरी तक मौसम शुष्क रह सकता है. तीन राष्ट्रीय राजमार्गों सहित कम से कम 287 सड़कें वाहनों के आवागमन के लिए बंद हैं. सबसे अधिक लाहौल-स्पीति में 144, , किन्नौर में 50, शिमला में 49, चंबा में 24, कुल्लू में 13, कांगड़ा में दो और सिरमौर जिले में एक सड़क बंद है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की माने तो आज तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्सों और दक्षिण केरल में बारिश देखने को मिलेगी. यह बारिश की गतिविधियां चार फरवरी तक जारी रह सकती हैं. देश के उत्तर पश्चिमी मध्य और पूर्वी भागों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आएगी.
मध्यम से खराब के बीच रहेगी हवा की गुणवत्ता
सफर के मुताबिक, हवा की गुणवत्ता गुरुवार को सुधर सकती है, लेकिन यह मध्यम स्तर में ही रहेगी. उसने बताया कि अगले छह दिनों के दौरान वायु गुणवत्ता मुख्य रूप से मध्यम से खराब श्रेणी के बीच रह सकती है. बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बेहद खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर मानी जाती है.
यह भी पढ़ें: Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर से हटाई गईं ग्रैप 2 में लागू पाबंदियां, अब ये काम काम सकेंगे लोग