Delhi Weather Update: दिल्ली वालों को ठिठुरन वाली ठंड और कोहरे से कब मिलेगी निजात, जानें- IMD का क्या है अनुमान?
Delhi Weather Today: दिल्ली मानक वेधशाला सफदरजंग के मुताबिक राजधानी में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री अधिकतम तापमान 19 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है. 30 जनवरी तक इससे राहत की उम्मीद कम है.
Delhi Weather News: दिल्ली में हाड़ कंपाने वाली सर्दी का दौर जारी थमने का नाम नहीं ले रहा है. राष्ट्रीय राजधानी गुरवार की सुबह एक बार फिर कोहरे की चादर में लिपटी नजर आई. विजिबिलिटी का स्तर भी बहुत कम रहा. घर से बाहर निकले लोग ठंड से ठिठुरते नजर आये. ठंड का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि लोग या तो अलाव का सहारा लिए नजर आये या फिर चाय की चुस्कियों से कंपकपा देने वाली ठंड से राहत पानी की कोशिश करते दिखे.
भारत मौसम विभाग के मुताबिक शीतलहर और कोहरे का 13 साल पुराना रिकॉर्ड टूट चुका है. जनवरी महिने में अब तक पांच शीत दिवस -पांच शीत लहर वाले दिन- महसूस किए जो पिछले 13 साल से सबसे ज्यादा है. आईएमडी ने शीतलहर और कोहरे का दिल्ली येलो अलर्ट जारी किया है. जबकि गुरुग्राम और फरीदाबाद के येलो अलर्ट है. भारत मौसम विभाग विभाग मानक वेधशाला सफदरजंग के मुताबिक राजधानी में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रहने का अनुमान है. दिन का अधिकतम तापमान 19 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है. 30 जनवरी तक कोहरे और भीषण ठंड से राहत के आसार बहुत कम हैं.
पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में अधिकतम तापमान में 18.3 डिग्री दर्ज किया गया जो औसत से दो डिग्री ज्यादा है. जबक न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री अधिक है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में बुधवार को आसमान साफ रहा. जबकि आर्द्रता का स्तर 79 से 60 फीसदी के बीच रहा.
विजिबिलिटी कम होने से एयर और ट्रेन सेवा प्रभावित
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय आईजीआई हवाई अड्डे पर बुधवार तड़के साढ़े पांच बजे से 500 मीटर से भी कम विजिबिलिटी रही. भारतीय रेलवे के अनुसार उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 24 ट्रेनें एक से छह घंटे की देरी से चलीं. आईएमडी के अनुसार घने कोहरे के पूर्वानुमान के कारण दिल्ली में परिवहन और विमानन गतिविधियों पर गुरुवार को भी असर पड़ सकता है.
औसत एक्यूआई 405
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक रात आठ बजे 405 अंक दर्ज किया गया जो गंभीर श्रेणी में आता है. बता दें कि शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बहुत खराब और 401 और 500 के बीच गंभीर श्रेणी में माना जाता है.