Delhi Weather Update: दिल्ली में तेज हवाओं के साथ मौसम ने ली करवट, मौसम विभाग ने बारिश का जताया अनुमान
मंगलवार से राजधानी दिल्ली में तेज हवाओं का दौर शुरू हो गया है. वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 25 और 26 फरवरी को राजधानी के अलग-अलग इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है.
Delhi Weather News: राजधानी दिल्ली में सर्दियों के खत्म होते होते एक बार फिर मौसम (Weather) ने करवट ली है. मंगलवार से राजधानी दिल्ली में तेज हवाओं का दौर शुरू हो गया है. वहीं मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक 25 और 26 फरवरी को राजधानी के अलग-अलग इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है. हालांकि इससे तापमान में कुछ खासा बदलाव नहीं आएगा, लेकिन मौजूदा समय में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है.
शुक्रवार से दिल्ली में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते पूरे उत्तर भारत में तेज हवाओं का दौर शुरू हो गया है, जिसका असर दिल्ली एनसीआर में भी देखने को मिल रहा है मंगलवार को चक्रवाती हवाओं का असर देखने को मिला और दिन में धूल भरी आंधी चलने लगी. वहीं मंगलवार शाम के पहाड़ी इलाकों में भी ठंडी हवाओं के साथ बर्फबारी का दौर शुरू हो सकता है, जिसके बाद मैदानी इलाकों में इसका असर देखने को मिलेगा. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 22 फरवरी से पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है. जिसके बाद मैदानी इलाकों तक ठंडी हवाएं पहुंचेंगे और फिर दिल्ली और एनसीआर में 25 फरवरी से बूंदाबांदी का दौर देखने को मिलेगा.
आज भी चलेंगी तेज हवाएं
भारतीय मौसम विभाग के दिल्ली रीजनल डिपार्टमेंट की ओर से एबीपी न्यूज़ को दी गई जानकारी के मुताबिक मंगलवार और बुधवार 2 दिन राजधानी दिल्ली में तेज हवाएं चलेंगी. मंगलवार को भी दिन में धूल भरी आंधी उड़ने लगी, वहीं यह सिलसिला बुधवार और गुरुवार को भी जारी रह सकता है.जिसके बाद 25 फरवरी यानी शुक्रवार से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में मध्यम से हल्की तीव्रता वाली बारिश होगी.
वहीं 26 फरवरी यानी शनिवार को तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी देखने को मिलेगी. मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के चलते देखने को मिल रहा है वहीं 22 फरवरी यानी मंगलवार से पहाड़ी इलाकों में भी मौसम में बदलाव हुआ है,जिसका असर मैदानी इलाकों में देखने को मिलेगा हालांकि इस बदलाव के बाद तापमान में कुछ खासा असर नहीं पड़ेगा मंगलवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, बुधवार को भी यही तापमान बने रहने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें:
Delhi के 'तीन मूर्ति हाइफा चौक' का क्या है इजराइल से कनेक्शन, जानिए इसके नाम के पीछे का किस्सा