(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Weather Update: अभी कुछ और दिन पड़ेगी छाते-रेनकोट की जरूरत, जानें दिल्ली में कब तक होगी बारिश?
Delhi Rain Update: दिल्ली में सोमवार को बारिश के कारण मौसम सुहावना हो गया और दिन के तामपान में भी गिरावट आई है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम विक्षोभ के कारण मौसम ने करवट बदली है.
Delhi Rain Forecast: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में सोमवार को भारी बारिश (Rain) से सड़कों पर जल भराव हो गया और दुपहिया वाहन पर सवार लोगों और पैदल यात्रियों को पेड़ों और बस स्टॉप के नीचे शरण लेनी पड़ी. दिल्ली के लाजपत नगर, आईटीओ, लोधी रोड और लुटियंस दिल्ली में भारी बारिश हुई है. वहीं दिल्ली से सटे एनसीआर के नोएडा (Noida) में भी बारिश हो रही है.
बारिश से कुछ इलाकों में जल भराव हो गया है जिससे नोएडा और दिल्ली के बीच, आईटीओ और अन्य जगहों पर यातायात की रफ्तार थम गई. इससे पहले दिल्लीवासियों की सुबह की शुरुआत खुशनुमा मौसम के साथ हुई और न्यूनतम तापमान इस मौसम के औसत तापमान से छह डिग्री नीचे 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर सुबह 8.30 बजे 87 फीसदी दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान दर्ज किया गया है.
आठ साल के बाद अप्रैल के तापमान में आई इतनी गिरावट
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि रविवार को शहर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई थी जिससे अधिकतम तापमान इस मौसम के औसत तापमान से 10 डिग्री नीचे 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह 4 अप्रैल 2015 के बाद से, अप्रैल महीने में सबसे कम तापमान था उस दिन अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. दिल्ली में पिछले साल अप्रैल के मुकाबले इस साल महीने में कम तापमान दर्ज किया गया और बार-बार पश्चिमी विक्षोभ के कारण अधिक बारिश हुई.
दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में 3 दिन तक जमकर बरसेंगे बदरा
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण लगभग पूरे उत्तर भारत में बारिश को लेकर तीन दिन तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, राजधानी दिल्ली में भी तीन दिन तक बारिश होगी. यहां के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी है.' नरेश कुमार ने बताया कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, पंजाब और हरियाणा के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसेक अलावा झारखंड और ओडिशा में भी बारिश होगी. उन्होंने बताया कि इन इलाकों में तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: Guddu Muslim News: दिल्ली पुलिस ने माफिया अतीक के खास गुड्डू मुस्लिम को भेजा समन, इस मामले में हुई कार्रवाई