Delhi weather update: दिल्ली में गर्मी के तेवर और भी ज्यादा तीखे हो गए हैं. वहीं सोमवार यानि कल से दिल्ली में लू चलने का अनुमान है. आज की बात करें तो रविवार को न्यूनतम तापमान 21.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो अभी के मौसम के लिहाज से सामान्य है. भारत मौसम विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी. आईएमडी ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 47 प्रतिशत दर्ज की गई.
विभाग के बताया था कि दिल्ली में मौसम पूरे दिन साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल के इस समय के लिए सामान्य है.
इन राज्यों में कल से चलेगी लू
दिल्ली में आज मौसम सामान्य रहा कि लेकिन कल से दिल्ली में गर्म हवाएं चलेंगी. स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटे में पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में लू चलने की संभावना है. तमिलनाडु के रामेश्वरम में आज बारिश होने से गर्मी से थोड़ी राहत रही. पिछले कुछ दिनों से वहां भयंकर गर्मी पर रही थी, लेकिन आज मौसम ठंडा हो गया है.
फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं
गर्मी ने दिल्लीवासियों का जीना मुहाल कर दिया है. हर दिन गर्मी बढ़ती जा रही है. बढ़ती गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने बुधवार तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. दिल्ली वासियों को अभी कुछ और दिन तक गर्मी का सितम झेलना पड़ेगा क्योंकि हाल फिलहाल में बारिश होने की संभावना नहीं है.
यह भी पढ़ें: