Delhi Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली के लोगों को आज भी ठंड और कोहरे से राहत नहीं मिली. बशर्ते, आज दिल्ली में इस सीजन का सबसे ज्यादा घना कोहरा और भीषण ठंड लोगों की कंपकपी छुड़ा रही है. दिल्ली एनसीआर में हर रोज ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. द्वारका, उत्तम नगर, आईजीआई एयरपोर्ट, वसंत कुंज,महरौली, ओखला, जामिया नगर, मैदान गढ़ी, सफदरजंग क्षेत्र में सुबह पांच बजे करीब से सड़क भी नजर नहीं आ रहा था. ठंड का अदाजा इसी से लगा सकते हैं कि न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री पर पहुंच गया. 


मौसम विभाग के मुताबिक अभी ठंड और कोहरे से राहत की कोई उम्मीद नहीं है. अहम बात यह है कि रविवार सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर तापमान सामान्य से 6​ डिग्री नीचे लुढक गया है. 


मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को सुबह 5 बजकर 30 बजे तापमान 6.6 डिग्री दर्ज किया गया था. इसके बाद यह सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर महज 1.9 डिग्री पर सिमट गया. मौसम विभाग के अधिकारी के मुताबिक कई बार सुबह के समय धरती की सतह तेजी से ठंडी होती है. कभी-कभी इसमें एक से दो घंटे के दौरान ही 5 से 6 डिग्री की गिरावट आ जाती है. इसकी वजह यह है कि इस दौरान ओस की ठंडी बूंदे धरती पर गिर रही होती हैं. इसकी वजह से धरती ठंडी होने लगती है.


द्वारका और आईजीआई 10 मीटर से भी कम रही विजिबिलिटी
साल के शुरुआत में शीतलहर के साथ भीषण कोहरा भी लोगों की परेशानियों को बढ़ा रहा है. पालम और सफदरजंग में सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर विजिबिलिटी 10 मीटर से भी कम रही. इसी तरह दिल्ली एनसीआर में भी अधिकांश स्थानों पर लोग कोहरे और ठंड से परेशान हैं. मौसम विभाग के अनुसार इस समय मंद गति से बह रही हवाओं में नमी काफी अधिक है. 


एक दिन पहले ये थी स्थिति 
एक दिन पहले यानि रविवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान महज 1.9 डिग्री दर्ज किया गया. यह सामान्य से 6 डिग्री कम है. वहीं, अधिकतम तापमान में कुछ सुधार हुआ और यह सामान्य से एक डिग्री कम 18.2 डिग्री रहा. लोदी रोड में न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री, रिज में 2.2, आया नगर में 2.6, जाफरपुर में 2.9 और उजवा में 1.6 रहा. वहीं, पालम का अधिकतम तापमान 14.4, उजवा का 13.2 और जाफरपुर में 14.1 डिग्री रहा.