Delhi Weather Update: दिल्ली में जहां एक तरफ़ लगातार सर्दी का सितम जारी है, तो वहीं कोहरे ने भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं. इस ठंड और कोहरे से घर और बाहर हर जगह लोग काँपते नजर आ रहे हैं, और उन्हें सुई चुभोने जैसी ठंड का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कोहरे की वजह से विजिबलिटी भी काफी कम है, जिससे लोग थोड़ी दूरी के बाद कुछ भी नहीं देख पा रहे हैं. जिस ओर नजर घुमाइए राजधानी दिल्ली कोहरे की चादर से ढकी हुई है. जिससे सड़क पर चल रही ट्रैफिक भी नजर आ ही रहा है. आज कड़ाके की ठंड और कोहरे की वजह से 277 ट्रेनें कैंसल हुई है तो वही 50 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है, IGI एयरपोर्ट फ्लाइट के आवागमन पर भी इसका खासा असर हुआ है. 


घना कोहरा ने लगाया रफ्तार पर ब्रेक : द्वारका, महिपालपुर, एयरपोर्ट, दिल्ली कैंट, धौला कुआं, वसंत विहार, छत्तरपुर, वसंतकुंज सहित दिल्ली के कई इलाकों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है, जिस कारण गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लगी है और कई जगह जाम की स्थित उत्पन्न हो गयी है. आश्रम फ्लाईओवर के बंद होने की वजह से स्लिप रोड पर हमेशा ही गाड़ियों की लंबी लाइने लगी रहती है, जिसे कोहरे ने और भी बढ़ा दिया है.


Delhi Weather News: घने कोहरे की चादर में लिपटी राजधानी दिल्ली, विजिबिलिटी घटकर हुई 25 मीटर


कोहरे कर रहे हैं परेशान
हांड कंपा देने वाली ठंड और खराब मौसम की वजह से कई उड़ानें लंबित चल रही हैं. वहीं एयरपोर्ट के आसपास काफी कम विजिबलिटी के साथ-साथ तापमान में भी खासी कमी दर्ज की गई है, जिससे एयरपोर्ट पहुँचने वाले यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि एयरपोर्ट परिसर में जगह-जगह यात्रियों की सुविधा और ठंड से बचाव वे लिए हीटर लगाए गए हैं, जो काफी साबित नहीं हो रहे हैं, जबकि बाहर निकलते ही लोगों को जमा देने वाली ठंड का सामना करना पड़ रहा है.


प्लेटफॉर्म पर बैठे यात्री झेल रहे ठंड और विलंब की दोहरी मार
वहीं कोहरे की वजह से दर्जनों ट्रेनें विलंब से चल रही हैं, कई ट्रेनों के मार्ग भी बदले गए हैं. आंकड़ों की बात करें तो, कोहरे की वजह से 327 ट्रेनों की सेवाएं प्रभावित हुई हैं, जिनमें 277 ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं, जबकि 50 ट्रेनों के रूट को डायवर्ट किया गया है. ट्रेनों के देर से चलने की वजह से स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों के इंतजार में बैठे यात्रियों को ट्रेन के लंबित होने के साथ कँपकँपा देने वाली ठंड की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है.


हवा में बढ़ेगी गलन
बात करें तापमान की तो दिल्ली में कई जगह आज का तापमान 3 डिग्री से कम के आसपास दर्ज किया गया. दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री के आसपास रहेगा है. दोपहर तक दिल्ली के आसमान में कोहरा बने रहने की संभावना है, साथ ही इस दौरान हवा भी चलती रहेगी, जिससे लोगों को गलन का एहसास होगा. मौसम विभाग ने ठंड और घने कोहरे की स्थिति देखते हुए रेड अलर्ट भी जारी किया है. इसलिए लोगों को सलाह दी जाती है कि जरूरत के अनुसार अपनी यात्रा और कामों की योजना बना कर घर से निकलें.