Delhi Weather Today: पिछले कई दिनों से राजधानी दिल्ली में उमस भरी गर्मी पड़ रही है. उमस ने दिल्लीवासियों को बेहाल कर दिया है. हालांकि मॉनसून आने के बावजूद दिल्ली-एनसीआर से बारिश गायब है. वहीं उमस भरी गर्मी को देखते हुए बारिश की संभावना जाताई जा रही है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 30.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी.


राजधानी में बौछारें पड़ने की संभावना 
आईएमडी के मुताबिक दिन में आसमान में बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है. वहीं, सुबह साढ़े से आठ बजे राष्ट्रीय राजधानी में सापेक्षिक आर्द्रता (Relative Humidity) 69 फीसदी रही. आईएमडी के अनुसार अगले कुछ दिनों में दिल्ली में बादल छाए रहने और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.


DU Centenary Exam 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी से अब तक पूरी नहीं हुई डिग्री तो फिर मिला है मौका, जानें कैसे करें आवेदन और क्या है लास्ट डेट


दिल्ली का एक्यूआई 'संतोषजनक' स्तर पर 
वहीं वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (सफर) के मुताबिक सुबह करीब नौ बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 86 यानी 'संतोषजनक' स्तर पर था. गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई गंभीर श्रेणी में माना जाता है.


Delhi Crime News:12वीं की छात्रा पर लड़कों ने किया चाकू से वार, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को किया गिरफ्तार