Delhi Weather News: दिल्ली-एनसीआर में आज लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग का अनुसार, आज और कल आंधी और हल्की बारिश के अनुमान हैं. बता दें कि सोमवार को सुबह से ही हल्के बादल छाए हुए हैं. वहीं, रविवार का दिन दिल्ली में इस सीजन में सबसे गर्म दिन रहा.
राष्ट्रीय राजधानी और इसके आसपास के इलाकों में रविवार को भीषण गर्मी और लू का प्रकोप रहा. उत्तर पश्चिमी दिल्ली के मुंगेशपुर में पारा जहां 49.2 डिग्री सेल्सियस को पार गया, वहीं दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के नजफगढ़ में अधिकतम तापमान 49.1 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पारा 48.4 डिग्री दर्ज किया गया जबकि जफरपुर, पीतमपुरा और रिज में तापमान क्रमश: 47.5 डिग्री, 47.3 डिग्री और 47.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
आईएमडी ने दी ये जानकारी
कमजोर पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बारिश की कमी रही और दिल्ली में वर्ष 1951 के बाद से इस बार अप्रैल सर्वाधिक गर्म रहा. इस साल अप्रैल में औसतन अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अप्रैल के आखिर में लू की वजह से शहर के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 46 से 47 डिग्री तक पहुंच गया था.
दिल्ली में अप्रैल के महीने में महज 0.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जबकि मासिक औसत 12.2 मिलीमीटर है. मार्च महीने में भी यहां बारिश नहीं हुई जबकि मासिक औसत 15.9 मिलीमीटर है. आईएमडी ने मई में भी सामान्य से अधिक तापमान होने का पूर्वानुमान लगाया है.
आईएमडी के मुताबिक, अधिकतम तापमान करीब 40 डिग्री होने और कम से कम सामान्य से 4.5 डिग्री अधिक तापमान होने पर लू की घोषणा की जाती है. गंभीर लू घोषित करने के लिए अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 6.4 डिग्री अधिक होना चाहिए.
ये भी पढ़ें-
Delhi News: केजरीवाल का बड़ा आरोप, 63 लाख लोगों की दुकानों-मकानों पर Bulldozer चला सकती है BJP