Delhi Cold News: बीते 4 से 5 दिनों में उत्तर भारत के कई राज्यों में घने कोहरे और धुंध का ज्यादा प्रभाव देखा जा रहा है. रात और सुबह के समय में खासतौर पर कोहरे की वजह से आवागमन काफी प्रभावित हो रहा है. दिल्ली से अनेक राज्यों के लिए जाने वाली ट्रेन और फ्लाइट इस कोहरे की वजह से घंटों लेट बताए जा रहे हैं. इस वजह से यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है. दूसरे राज्यों के लिए जाने वाले यात्री घंटों ट्रेन लेट होने की वजह से काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं.


ट्रेनों का घंटों इंतजार कर रहे हैं यात्री


आज मंगलवार के दिन कोहरे की वजह से दिल्ली से जाने वाली 36 से ज्यादा ट्रेनें घंटों लेट है. इसके अलावा दर्जनों फ्लाइट्स का आवागमन प्रभावित हुआ है. दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्री इमरान खान ने कहा कि वह राजस्थान के कोटा जाने के लिए ट्रेन का घंटों से इंतजार कर रहे हैं, जबकि ट्रेन अभी 3 घंटे लेट है. इसकी वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि निर्धारित समय पर घर के कार्य के लिए कोटा पहुंचना बेहद जरूरी है. वहीं मौजूद अन्य यात्री दारा सिंह ने भी बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें पूरे परिवार के साथ राजस्थान जाना है. सुबह से ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन ट्रेन घंटों लेट होने की वजह से अब अनेक मुश्किलें सामने आ रही है.


कोहरे से अभी राहत नहीं


दिल्ली में कड़ाके की ठंड और शीतलहर से आम जनजीवन बेहाल है. वहीं मौसम वैज्ञानिकों ने अगले कुछ दिनों तक शीतलहर के साथ कोहरे के प्रभाव से राहत न मिलने की आशंका जताई है. दिल्ली का न्यूनतम तापमान जहां 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे रिकॉर्ड किया जा रहा है. वहीं घने कोहरे की वजह से सड़कों पर भी लोगों की रफ्तार धीमी पड़ चुकी है. अब देखना होगा कि आम लोगों और यात्रियों को ठंड से होने वाली इन परेशानियों से कब तक राहत मिलती है.


JNU Shehla Rashid: जेएनयू की पूर्व छात्रा शेहला राशिद की बढ़ी मुश्किलें, दिल्ली के एलजी ने दी मुकदमा चलाने की इजाजत