Delhi Weather Update: दिसंबर के आखरी सप्ताह में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में ठंड के मामले में पहाड़ को फेल किए हुए है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण पूरे दिल्ली एनसीआर में कोहरे की परत छाई है. इससे सड़क और रेल यातायात (Rail Transport) प्रभावित हुआ है. वहीं मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक दिल्ली में घना कोहरे के साथ ठंड में इजाफा होने की संभावना जताई है. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान में 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
दिल्ली में भारतीय मौस विभाग (IMD) के मुताबिक, मंगलवार 27 दिसंबर की सुबह के समय मध्यम कोहरा रहने का पूर्वानुमान है. वहीं, दिल्ली में 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलने का अनुमान है. कोहरे के कारण दिल्ली में आज विजिबिलिटि 100 मीटर दर्ज की गई जिससे दूसरे राज्यों से आने वाली ट्रेनें निर्धारित समय से कई घंटे देरी से चल रही हैं. हालांकिक डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों एयरपोर्ट पर फ्लाइट की आवाजाही सामान्य बनी हुई है.
दिल्ली एनसीआर में शीतलहर का कहर जारी है
IMD के महानिदेशक एम महापात्र ने कहा कि शीतलहर का कहर दिल्ली एनसीआर के साथ दूसरे प्रदेशों के कई राज्यों में फैली हुई है. दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में अगले 48 से 72 घंटों के बीच मध्यम दर्जे का कोहरा देखने को मिलेगा, जिससे तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा सकती है. हांलाकि इसके बाद तापमान में मामूली बढ़ोतरी होने से ठंड से कुछ हद तक निजात मिलने की उम्मीद है.
पहाड़ों पर बर्फबारी से दिल्ली में नए साल के जश्न में हो सकती है खलल
नए साल पर पश्चिमी विछोभ के एक्टिव होने के कारण पहाड़ों पर बर्फबारी होने से, दिल्ली एनसीआर में ठंड बढ़ सकती है. नए साल तक दिल्ली के न्यूनतम तापमान में 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें:
Noida News: तेज रफ्तार कार ने जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय को रौंदा, गाड़ी पर लगा था जिला जज का स्टीकर