(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Weather Update: दिल्ली में आज कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट, सांस लेना भी हुआ मुश्किल, 5 डिग्री तक जा सकता है तापमान
Delhi Weather Update: दिल्ली में कोहरे और ठंड के चलते आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. मंगलवार के लिए राजधानी में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट किया गया है.
Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोहरे का कहर जारी है. इस बीच भारत मौसम विभाग यानी IMD ने कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में सुबह 5.30 से 8.30 तक कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बताया गया कि दिल्ली न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस हो सकता है वहीं अधिकतम तापमान 19 डिग्री तक जा सकता है. इसके अलावा दिल्ली में विजिबिलिटी 50 मीटर तक पहुंच गया है.
दिल्ली की हवा में सांस लेना दुभर
वहीं मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली के सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 5 और अधिकतम 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. साथ ही यहां धुंध भी छाई रहेगी. दिल्ली के प्रीतमपुरा में न्यूनतम 8 और अधिकतम 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं दिल्ली में इस समय सांस लेना भी दुभर हो चुका है. बात अगर यहां की वायु गुणवत्ता (AQI) की जाए तो आज सुबह दिल्ली की हवा बहुत ही खराब श्रेणी में दर्ज की गई है. वहीं आज सुबह आनंद विहार का एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद खराब है. यहां आज सुबह का AQI 384 दर्ज किया गया है.
इंदीरा गांधी एयरपोर्ट की हवा बेहद गंभीर
वहीं अशोक नगर में आज सुबह की हवा गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई है. यहां का का एयर क्वालिटी इंडेक्स 434 दर्ज किया गया है. बवाना में भी सांस लेना दुभर हो रहा है. आज सुबह यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स भी बेहद ही खराब है. यहां का AQI 398 दर्ज किया गया है. वहीं इंदीरा गांधी एयरपोर्ट की हवा बेहद गंभीर है. आज सुबह यहां का AQI 455 दर्ज किया गया है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे और ठंड के कारण कुछ उड़ानें (दिल्ली-काठमांडू, दिल्ली-जयपुर, दिल्ली-शिमला, दिल्ली-देहरादून, दिल्ली-चंडीगढ़-कुल्लू) विलंबित हुईं.
आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.