Delhi Weather Update: दिल्ली (Delhi) में उमस भरी गर्मी ने परेशान कर रखा है और बारिश का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है. हालांकि, राहत की बात यह है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों में दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश की संभावना जताई है. ऐसे में अगर बारिश होती है तो लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार 19 जुलाई तक दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहेंगे और इस दौरान हल्की बारिश या बूंदा बांदी हो सकती है. वहीं 20 और 21 जुलाई को तेज बारिश होने की संभावना है.
इस दौरान 18 जुलाई को गरज-चमक की आशंका है. फिलहाल 19 जुलाई तक उमस भरी गर्मी भी परेशान करने वाली है. हालांकि, इस दौरान मौसम पूरी तरह शुष्क नहीं होगा और दिल्ली में एक दो जगहों पर हल्की बारिश होती रहेगी. इससे पहले दिल्ली में गुरुवार को अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के कुछ इलाकों में सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे के बीच हल्की बारिश दर्ज गई. मौसम विभाग के मुताबिक पालम, लोधी रोड, अयानगर में हल्की बारिश हुई. वहीं मयूर विहार इलाके में दो एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई.
ये भी पढ़ें- Delhi News: EWS बच्चों को एडमिशन से मना करने वाले प्राइवेट स्कूलों पर होगी कार्रवाई, जानें पूरा मामला
निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई है. मानसून ट्रफ इस समय दिल्ली के दक्षिण में है और बंगाल की खाड़ी से पूर्वी हवाओं के साथ काफी नमी दिल्ली पहुंच रही है. साथ ही वेस्टर्न डिस्टरबेंस के साथ एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पाकिस्तान और उससे सटे पंजाब क्षेत्र पर भी बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- Lancet Study Alcohol: यूथ के लिए शराब लेना डेंजरस, बुजुर्ग थोड़ी-थोड़ी ले सकते हैं, पढ़ें, क्या कहता है नया शोध?