दिल्ली की तपती गर्मी से लोगों को अभी राहत नहीं मिल रही है. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में सोमवार को गर्मी का प्रकोप रहा और अधिकतम तापमान 40.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं मंगलवार को भी राहत की उम्मीद नहीं है और भीषण गर्मी के साथ गर्म लू चलने के आसार हैं. हालांकि दिल्ली के कई इलाकों पर आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार हल्की बारिश भी हो सकती है. दिल्ली में 19 अप्रैल से 22 अप्रैल के बीच बारिश होने की संभावना बताई जा रही है. 


अप्रैल के महीने में सोमवार को सातवां हीटवेव दिन भी दर्ज किया गया, जो साल 2010 के बाद से सबसे अधिक गर्म दिन था. शहर के बेस स्टेशन, सफदरजंग के अनुसार अप्रैल में अब तक 15 से अधिक दिन सबसे गर्म रहे हैं. सफदरजंग में अधिकतम तापमान मौसम के औसत से पांच डिग्री अधिक 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. सोमवार को न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस था, जो एक दिन पहले 21.7 डिग्री सेल्सियस था.


Delhi Corona News: दिल्ली में कोरोना के टेस्टिंग की रफ्तार धीमी, पॉजिटिविटी रेट बढ़कर पहुंता 7.72%


इसके साथ ही 43 डिग्री सेल्सियस तापमान मौसम के औसत से पांच डिग्री अधिक रहा. वहीं नजफगढ़ सबसे गर्म रहा, इसके बाद रिज और पीतमपुरा में 42.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.  आईएमडी के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक आरके जेनामणि के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण बुधवार और गुरुवार को राहत की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 42 और 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. बारिश न होने की वजह से दिल्ली एनसीआर में मार्च के महीने से ही लू के साथ भीषण गर्मी पड़ रही है.