दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत अभी नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अप्रैल में भी भीषण गर्मी होने की संभावना है. जहां दिल्ली में मार्च के महीने में गर्मी का अधिकतम तापमान 40 डिग्री से उपर चला गया था वहीं अब यह अप्रैल में भी कुछ ऐसा ही रहेगा. मार्च के महीने में बारिश न होने की वजह से दिल्ली में गर्मी रही थी, जिससे उम्मीद थी कि अप्रैल में गर्मी से कुछ राहत मिलेगी लेकिन अब दिल्ली में गर्मी से अप्रैल में भी राहत नहीं मिलने की उम्मीद है.
 
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अप्रैल लगते ही गर्मी और तेज हो गई. अप्रैल के पहले हफ्ते 3 से 7 अप्रैल तक दिल्ली के कुछ हिस्सों में हीटवेव की स्थिति जारी रहेगी. इतना ही नहीं इस तापमान को देखते हुए राजधानी में अधिकतम तापमान 6 अप्रैल तक 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. आईएमडी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में तेज हवाओं की भविष्यवाणी की है और अधिकतम तापमान एक दिन पहले के 39.5 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 39 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 


दिल्ली का मार्च महीने का तापमान साल 1951 के बाद से केवल 2021 (33.1 डिग्री सेल्सियस), 2004 (33.4 डिग्री सेल्सियस) और 1953 (34.4 डिग्री सेल्सियस) के बाद चौथी बार ऐसा रहा है. वहीं इससे पहले साल 2010 में दिल्ली में बारिश नहीं हुई थी तब भी मौसम का कुछ ऐसा ही हाल रहा था.


Delhi Weather Update: दिल्ली में तपती गर्मी से नहीं मिलेगी अभी राहत, 5 अप्रैल तक चलेंगी गर्म लू


दिल्ली के सफदरजंग में महीने के अंत तक लगातार चार दिन 39 डिग्री या इससे अधिक तापमान दर्ज किया गया था, जिसमें सोमवार को अधिकतम 39 डिग्री सेल्सियस, मंगलवार को 39.2 डिग्री सेल्सियस, बुधवार को 39.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। और गुरुवार को 39.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.