Delhi Weather Update: दिल्ली में अभी ठंड से राहत नहीं! फिर दिखा घना कोहरा, लगातार बदल रहे मौसम के बीच हो जाएं अलर्ट
Delhi Weather Forecast: देश की राजधानी में बीते दिन धूप खिली थी लेकिन सुबह घना कोहरा देखने को मिला है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 31 जनवरी और 1 फरवरी को हल्की बारिश भी हो सकती है.
Delhi Weather News: दिल्ली एनसीआर में ठंड का प्रकोप अभी भी जारी है. घने कोहरे की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आज सुबह सात बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, विजिबिलिटी महज़ 50 मीटर दर्ज हुई. ऐसे में लोगों को काफी सतर्क होने की जरूरत है. सुबह के समय ट्रैवल करते समय अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है. घने कोहरे की वजह से ट्रेन भी देरी से चल रही है, जिससे लोग भीषण ठंड में काफी परेशान हो रहे हैं.
देश की राजधानी में बीते दिन धूप खिली थी लेकिन सुबह घना कोहरा देखने को मिला है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 31 जनवरी और 1 फरवरी को हल्की बारिश भी हो सकती है. वहीं, 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है. ऐसे में ठंड से बचाव बहुत जरूरी है. अगले एक सप्ताह में दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6.8 से 10 डिग्री के बीच रहेगा. वहीं, अधिकतम तापमान 20 से 23 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है.
BREAKING | दिल्ली-एनसीआर में भीषण कोहरे की मार @Aayushinegi6 | @rajendradev6 | @Pooja_Sachdeva_https://t.co/smwhXUROiK | @Ajatikaa#Delhi #DelhiWeather #FOG #Weather pic.twitter.com/krTJnbKvj3
— ABP News (@ABPNews) January 30, 2024
#WATCH नोएडा शहर में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा जारी है। pic.twitter.com/vSCwZn9s7a
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 30, 2024
#WATCH | Thick fog shrouds Delhi, reduces visibility significantly
— ANI (@ANI) January 30, 2024
Visuals from ITO shot at 6.50am pic.twitter.com/6HzVBWo5CO
#WATCH | Delhi: Passengers at New Delhi Railway Station face difficulties as some trains are running off-schedule due to bad weather.
— ANI (@ANI) January 30, 2024
(Visuals shot at 6:30 am) pic.twitter.com/M5NN2FobFP
कल हो सकती है हल्की बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, कल 31 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, एक फरवरी तक सामान्य रूप से आसमान में बादल छाये रह सकते हैं . आज शहर में मध्यम कोहरा छाया रह सकता है. इस दौरान न्यूनतम तापमान न्यूनतम तापमान सात से नौ डिग्री के बीच रहने की संभावना है. जबकि अधिकतम तापमान 22 से 23 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.
ये भी पढ़ें-
Delhi Weather Update: दिल्ली में छाया घना कोहरा, जानें मौसम विभाग का ताजा अपडेट