Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi Rain) में दो दिनों के दौरान लगातार बारिश की वजह से मौसम (Weather) का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है. रविवार तड़के भी दिल्ली सहित आसपास के शहरों में झमाझम बारिश हुई. कई इलाकों में जल भराव भी देखा गया. बारिश की वजह से तापमान (Temperature) में भी कमी आई है. पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के चलते दिल्ली एनसीआर में आज भी बारिश होने की संभावना है. 


भारत मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहेंगे. दिन के समय बंदाबादी और बारिश की संभावना है. गरज के साथ तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है. तीन फरवरी को दिल्ली में न्यूनतम तापमान ​15 डिग्री रहने की संभावना है, जो सामान्य है. जबकि अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. 






न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा


दिल्ली मानक वेधशाला सफदरजंग के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री कम रहा. जबकि न्यूनतम तापमान 18.2 दर्ज किया जो सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा है. आईएमडी के अनुसार दिल्ली के कई हिस्सों में शनिवार सुबह भी बारिश हुई थी.शनिवार को दिन में बादल छाए रहे और तेज हवा का दौर जारी रहा. 


प्रदूषण से राहत


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजे मध्यम श्रेणी (148) में दर्ज किया गया. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है.


BJP Candidate List: बीजेपी ने काटा मीनाक्षी लेखी का टिकट, दिल्ली से बाहर इस सीट से मिलेगा मौका?