Delhi Weather Forecast: दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों में बीते 2 से 3 दिनों में हुई भारी बारिश, तेज हवाओं और ओलावृष्टि ने खेती व अन्नदाताओं को भारी नुकसान पहुंचाया है, इसके साथ ही अभी भी दिल्ली समेत उत्तर भारत में तेज हवाओं के चलने का दौर भी जारी है. डीप वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से इस बार आकाशीय बिजली, गरज और तेज हवाओं के चलने का दौर काफी ज्यादा प्रभावी रहा. वहीं एक बार फिर से मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया है कि 2 दिन बाद से दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और एनसीआर में बारिश के साथ तेज हवाएं चलेंगी और मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है.


'24-25 को दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की संभावना'
मौसम वैज्ञानिक डॉ. सोमा सेन रॉय ने एबीपी लाइव से खास बातचीत के दौरान बताया कि अभी से 36 घंटे तक दिल्ली और एनसीआर का मौसम सामान्य रहेगा लेकिन एक बार फिर से 22 मार्च से लेकर 25 मार्च तक दिल्ली के मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा. गरज चमक के साथ 40-45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और कई इलाकों में ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश भी देखी जा सकती है. इसकी प्रमुख वजह यह है कि उत्तर भारत में एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी रहेगा. इससे पहले बीते 2 से 3 दिनों में उत्तर भारत के कई इलाकों में मौसम में बड़ा परिवर्तन देखने को मिला है, दिल्ली के आसपास के कई राज्यों में हुई ओलावृष्टि और असमय बारिश से किसानों की तैयार फसलों को भारी नुकसान हुआ है.


 'तापमान में देखी जा सकती है गिरावट'
ओलावृष्टि, तेज हवाओं और बारिश की वजह से दिल्ली के तापमान में भी इस समय गिरावट देखी जा रही है. जहां न्यूनतम तापमान 15 से 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा रहा है, वहीं अधिकतम तापमान मार्च के इस  सप्ताह में 25 से 26 डिग्री सेल्सियस पर रिकॉर्ड किया गया. मौसम वैज्ञानिक ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान बताया कि आने वाले 2 से 3 दिनों के बाद 40-45 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से एक बार फिर तेज हवाएं चलेंगी और बारिश की वजह से सामान्य तापमान में अभी गिरावट जारी रहेगी.


यह भी पढ़ें:


Delhi Budget Session: दिल्ली विधानसभा से सस्पेंड होने पर BJP विधायक विजेन्द्र गुप्ता की प्रतिक्रिया, कहा- 'मेरे साथ गलत...'