Delhi Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में फिलहाल भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलने की संभावना नहीं दिख रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है, 28 अप्रैल यानी गुरुवार से दिल्ली में भीषण गर्मी और लू को लेकर अलर्ट जारी है. वहीं गुरुवार को अधिकतम तापमान ने पिछले 52 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया और पिछले 52 सालों में दूसरी बार अप्रैल के महीने में इतना अधिकतम तापमान दिल्ली में दर्ज हुआ है.

 

फिलहाल दिल्ली में तापमान में बढ़ोतरी इसी प्रकार से जारी रहेगी. ऐसे में दिल्लीवासियों को गर्मी से कुछ राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है. इस समय दिल्ली और एनसीआर में झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है. दिन में कड़ी धूप के बीच लोगों का घर से बाहर निकलना बेहाल हो रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों के लिए बनी हुई है, जिनको दिन में कड़ी धूप के बीच काम करना पड़ता है, सड़कों पर रहना पड़ता है, उन लोगों के लिए यह गर्मी काल बनने का भी काम कर रही है.

 

28 अप्रैल को अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री हुआ दर्ज

 

मौसम विभाग के मुताबिक साल 1969 में अप्रैल के महीने में इतना अधिकतम तापमान दर्ज किया गया था, जिसके बाद अब दिल्ली में अप्रैल के महीने में दूसरी बार गुरुवार यानी 28 अप्रैल को 43.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ है. इसके अलावा साल 2010 में अप्रैल महीने में अधिकतम तापमान पहली बार 43.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ था और दूसरी बार इस साल अप्रैल महीने में यह तापमान 43 डिग्री के पार पहुंचा है.

 

शनिवार और रविवार को चल सकती है धूल भरी आंधी

 

मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इसके साथ ही शुक्रवार को भी मौसम विभाग ने हीट वेब का अलर्ट जारी किया है, यह अलर्ट 2 मई तक जारी रहेगा. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक इस हफ्ते के अंत तक तापमान से कुछ राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. न्यूनतम तापमान जहां 25 से 26 डिग्री के आसपास तो वहीं अधिकतम तापमान 43 से 44 डिग्री के आसपास बना रहेगा, जो कि सामान्य से 4 से 5 डिग्री अधिक है. हालांकि शनिवार और रविवार को दिल्ली में धूल भरी आंधी चल सकती है, लेकिन अगले दिन फिर से हीट वेब का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया हुआ है.

 

ये भी पढ़ें-