Delhi Weather Update: दिल्ली (Delhi) में पिछले दो दिनों से उमस भरी गर्मी का सितम बढ़ गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार अगले 5 दिनों तक उमस भरी गर्मी परेशान करने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदा-बांदी हो सकती है, लेकिन इससे उमस भरी गर्मी से बहुत ज्यादा राहत मिलने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार हल्की बारिश या बूंदा-बांदी होने के बाद नमी और बढ़ जाएगी, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा.


मौसम विभाग के मुताबिक 16 अगस्त तक दिल्ली में मौसम गर्म रहने वाला है. दिल्ली के सफदरजंग वेधशाला में बुधवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 ज्यादा 27.8 और अधिकतम तापमान सामान्य से 3 ज्यादा 37.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. हवा में नमी का स्तर 54 से 77 प्रतिशत रहा. नजफगढ़ में अधिकतम तापमान 38.7, पूसा में 37.9, स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में 37.6 डिग्री रहा. वहीं दिल्ली में कहीं भी बारिश दर्ज नहीं की गई. इस बीच मौसम विभाग ने गुरुवार को दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदा-बांदी की संभावना जताई है. साथ ही 25 से 35 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.


ये भी पढ़ें- Delhi Crime Report: दिल्ली में अपराध के मामलों में 13% की बढ़ोतरी, पुलिस ने जारी किए आंकड़े


34 से 35 डिग्री रह सकता है अधिकतम तापमान 


गुरुवार को अधिकतम तामपान 35 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री के आसपास रह सकता है. इसके अलावा 12 से 16 अगस्त के दौरान भी दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारश या बूंदा-बांदी पड़ सकती हैं. इस बीच अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 से 28 डिग्री सेल्सियस के आस-पास दर्ज होंगे. इससे पहले मॉनसून ट्रफ शिफ्ट होने की वजह से 9 और 10 अगस्त को मौसम शुष्क रहा. अब यह ट्रफ दिल्ली के दक्षिण में शिफ्ट हो रही है. फिलहाल दिल्ली में भारी बारिश की संभावना कम है.


गुरुवार की सुबह दिल्ली में इतना दर्ज हुआ वायु प्रदूषण


दूसरी तरफ केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक गुरुवार की सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'संतोषजनक' श्रेणी में 82 दर्ज हुआ है. आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.


ये भी पढ़ें- Delhi Street Vendors: दिल्ली में स्ट्रीट वेंडर्स को मिलेगी फ्री कानूनी सहायता, इस एप के जरिए मिलेगी मदद