Delhi Weather Update: दिल्ली (Delhi) में भीषण गर्मी का दौरा जारी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार 15 मई तक इसमें राहत की कोई संभावना नहीं दिखाई दे रही है. इस दौरान दिल्ली में मौसम शुष्क रहेगा और तेज धूप निकलेगी, जिसकी वजह से तापमान में बढ़ोतरी होगी. ऐसे में बुधवार से शुक्रवार तक 'लू' चलने की स्थिति बन रही है और येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक इस हफ्ते के अंत तक अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पहुंचने की संभावना है. इससे पहले मंगलवार को अधिकतम 41 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.


वहीं दिल्ली में बुधवार से तापमान में बढ़ोतरी होगी. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को अधिकतम 43 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री तक पहुंच जाने की संभावना है. साथ ही लू चलने का दौरा भी शुरू हो सकता है. गुरुवार को अधिकतम 44 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री, शुक्रवार को अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस ही बने रहने का पूर्वानुमान है. जबकि शनिवार को अधिकतम 45 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री, इसके अलावा अगर रविवार की भी बात करें तो अधिकतम 45 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 16 मई से आसमान में हल्के बादल छाने के आसार हैं, जिससे गर्मी और लू के प्रकोप से थोड़ी राहत मिल सकती है.


इन राज्यों के तापमान में भी होगी बढ़ोतरी


मौसम विभाग के अनुसार 16 मई को अधिकतम 44 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री दर्ज हो सकता है. गौरतलब है कि दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 1 ज्यादा 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली के साथ ही पंजाब, दक्षिण हरियाणा, राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में भी  फिर से भीषण गर्मी की शुरुआत हो चुकी है और इस हफ्ते बरकरार रहेगी. मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार दिल्ली, दक्षिण हरियाणा, दक्षिण पंजाब, राजस्थान और एमपी में अगले चार दिनों में अधिकतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है.


चक्रवाती तूफान 'असानी' का होगा ये प्रभाव


मौसम का पूर्वानुमान व्यक्त करने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट के वैज्ञानिक महेश पलावत ने बताया कि दिल्ली के अधिकतर हिस्सों में तापमान बहुत ज्यादा नहीं बढ़ेगा, क्योंकि बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान असानी के प्रभाव से दिल्ली और आस-पास के क्षेत्र में पुरवा हवा चल रही है. हालांकि उन्होंने कहा है कि हवा में नमी का स्तर बढ़ने से परेशानी हो सकती है.


ये भी पढ़ें-


Delhi By Election: राजेंद्र नगर विधानसभा के उपचुनाव के लिए जुटी AAP, दुर्गेश पाठक बने चुनाव प्रभारी


Government Schools In India: देश में कम हुई सरकारी स्कूलों की संख्या, जानिए – किस राज्य में बंद हुए सबसे ज्यादा गवर्नमेंट स्कूल