Delhi Weather Update: दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस महीने में अब तक का सबसे ज्यादा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी. भारत मौसम विज्ञान विभाग के बुलेटिन के अनुसार अधिकतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक है. साथ ही मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली में अगले कुछ दिन भी बादल छाए रहने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते 29 जनवरी को दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है.


वहीं निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर के मौसम विशेषज्ञ महेश पलावत ने कहा कि अगले दो दिनों में दिल्ली के न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है. इससे पहले दिल्ली के कुछ हिस्सों में गुरुवार को हल्का कोहरा छाया रहा. दिल्ली में सर्दी के मौसम में अभी तक बारिश नहीं हुई है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार ऐसा नवंबर और दिसंबर में मजबूत पश्चिमी विक्षोभ की कमी के कारण हुआ. पिछले साल जनवरी में शहर में 82.2 मिमी बारिश दर्ज की गई थी, जो 1901 के बाद से इस महीने में सबसे अधिक थी.


जनवरी में अभी तक आठ दिन रहा शीतलहर का प्रकोप


दिल्ली में इस साल जनवरी में अभी तक आठ दिन शीतलहर का प्रकोप रहा, जो कि 15 साल में सर्वाधिक है. दिल्ली में जनवरी 2020 में सात दिन शीतलहर चली थी, पिछले साल एक भी ऐसा दिन दर्ज नहीं किया गया. आईएमडी के अनुसार दिल्ली में पांच से नौ जनवरी तक भीषण शीतलहर चली, जो एक दशक में इस महीने में प्रचंड शीतलहर की दूसरी सबसे लंबी अवधि रही. अभी तक इस महीने 50 घंटे तक घना कोहरा छाया, जो 2019 के बाद से सबसे अधिक है.


दिल्ली में 297 दर्ज किया गया एक्यूआई


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में संपूर्ण वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 297 दर्ज किया गया. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.


यह भी पढ़ें- BBC Documentary Row: हिरासत में लिए गए जामिया के 13 छात्र रिहा, पुलिस ने दी जानकारी