Delhi Weather Update: राजधानी दिल्ली में कड़ाके की सर्दी के बीच शनिवार (4 जनवरी) को घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी जीरो हो गई है. इसके चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर 400 से अधिक फ्लाइट्स लेट हैं.
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली एयरपोर्ट पर बहुत घना कोहरा छाया रहा और विजिबिलिटी शून्य मीटर दर्ज की गई. दरअसल, दिल्ली एयरपोर्ट पर हर दिन 13 हजार फ्लाइट्स की आवाजाही है. आईएमडी के अनुसार सभी रनवे सीएटी III के तहत काम कर रहे हैं, जो कम विजिबिलिटी की स्थिति में विमानों को उड़ान भरने की अनुमति देता है.
दिल्ली में अगर मौसम की बात करें तो शुक्रवार (3 जनवरी) को यहां न्यूनतम तापमान सात डिग्री दर्ज किया गया. जबकि अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान सात डिग्री ही रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 21 डिग्री तक रहेगा.
आने वाले दिनों में लुढ़केगा पारा
इसके अलावा पांच और छह जनवरी को न्यूनतम तापमान दस डिग्री और अधिकतम तापमान 18 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. साथ ही सात और आठ जनवरी को दिल्ली में न्यूनतम तापमान सात से आठ डिग्री और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं नौ जनवरी को तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. आईएमडी के मुताबिक नौ जनवरी को दिल्ली में न्यूनतम तापमान पांच तो अधिकतम तापमान 16 डिग्री तक रहने का अनुमान है.
हो सकती है हल्की बारिश
यही नहीं मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में छह जनवरी को हल्की से हल्की बारिश होने की संभवना है, जिसके बाद यहां तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. फिलहाल पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के चलते दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड का असर देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें
दिल्ली-NCR में प्रदूषण के चलते फिर GRAP-3 लागू, राजधानी में इन चीजों पर रहेगा प्रतिबंध