Delhi Weather Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार यानी 31 मार्च को दिनभर तेज और गर्म हवाएं चलेंगी. दिन के तापमान में बढ़ोतरी की भी आशंका है. भारत मौसम विभाग के मुताबिक आसमान में बादल छाए रहेंगे. लोग गर्मी में राहत की उम्मीद न करें.


आईएमडी के अनुसार अगले पांच दिनों तक दिल्ली और आसपास के शहरों में गर्मी से राहत की उम्मीद न के बराबर है. गर्म और तेज हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है. रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 35 और 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.


पांच अप्रैल तक दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है. कल तक दिल्ली में तेज हवाओं का प्रकोप जारी रहेगा. दिन का तापमान सामान्य से ज्यादा रहने के आसार हैं. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अब लोगों को दिन के समय तापमान को देखते हुए सतर्क रहने की जरूरत है. 


तापमान सामान्य से ज्यादा


मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम में सामान्य से तीन डिग्री अधिक है. जबकि न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से चार डिग्री अधिक है. आर्द्रता का स्तर 64 से 39 प्रतिशत के बीच दर्ज किया गया. शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री दर्ज किया गया था, जो इस साल का सबसे अधिक तापमान रहा.


एक्यूआई खराब


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शनिवार शाम छह बजे 182 दर्ज किया गया जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को गंभीर माना जाता है.


Delhi Traffic Advisory: इंडिया गठबंधन की दिल्ली में महारैली, जाम से बचने के लिए आज इन रास्तों से न गुजरने में है भलाई